The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

Chhattisgarh

चलो दोस्ती निभाए, पेड़ लगाए !

Spread the love

इंसान व पर्यावरण का रिश्ता दोस्ती तरह होना चाहिए , जैसे हम सभी दोस्तों से प्यार व परवाह करते है वैसे ही पर्यावरण के साथ भी प्यार व परवाह ज़रूरी है ।नेकी कर फ़ाउंडेशन समाज सेवी संस्था की एक पहल जिसमें लोगों को पर्यावरण व पेड़ पौधें की देख भाल हेतु प्रेरित किया गया ।नेकी कर फ़ाउंडेशन द्वारा मित्रता दिवस के अवसर में रायपुर शहर में स्व नंद कुमार दानी प्राथमिक शाला में अनेक पौधा रोपण किए एवं पौधों का वितरण किया गया ।नेकी कर फ़ाउंडेशन समाज के अनेक दिशाओं में कार्यरत है व समय समय में अपना योगदान देने हेतु तैयार रहती है । संस्था प्रमुख का कहना है की “इस बार दोस्ती वातावरण के साथ निभाएँगे और अधिक से अधिक पेड़ लगाएँगे ।”- नेकी कर (A step for Saving Life)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *