The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

ChhattisgarhMISC

भारी बारिश के चलते महानदी खतरे के निशान से ऊपर ,सड़क के साथ बह गया ट्रक

Spread the love


रायपुर। छत्तीसगढ़ में लगातार हो रही बारिश के चलते महानदी उफान पर है।शिवरीनारायण में महानदी का पानी शबरी पुल से तीन फीट ऊपर बह रहा है। रायगढ़ का रायपुर, जांजगीर-चांपा और सारंगढ़ से संपर्क टूट गया है। जांजगीर-चांपा और बलौदाबाजार मार्ग भी बंद है। दर्जनों गांव टापू में तब्दील हो गए हैं। प्रशासन की ओर से SDRF की मदद ली जा रही है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के लिए प्रदेश में बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है। बस्तर और दंतेवाड़ा जिलों के लिए रेड अलर्ट है। इस दौरान गरज-चमक के साथ अति भारी बारिश होने की संभावना है। वहीं बीजापुर, कोंडागांव, धमतरी, बिलासपुर, कोरबा और उससे लगते जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट है। रायगढ़, जांजगीर, महासमुंद, बलौदा बाजार, रायपुर, सुकमा और उससे लगते जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है।अंबिकापुर-लखनपुर नेशनल हाइवे पर शनिवार रात करीब 2 बजे सिंगीटाना गांव में बनी एप्रोच रोड बह गई। इसके चलते बिलासपुर-अंबिकापुर मार्ग बंद हो गया है। इस दौरान एक ट्रक भी चपेट में आकर बह गया। चालक ने सूझबूझ से जान बचाई। रायगढ़ कलेक्टर रानू साहू ने महानदी में जलस्तर बढ़ने और तटीय इलाकों में बाढ़ की स्थिति को देखते हुए अलर्ट जारी कर दिया है। सारंगढ़, पुसौर, बरमकेला के अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लेने, राहत और बचाव कार्य के निर्देश दिए हैं। इसकी मॉनिटरिंग कलेक्टर खुद कर रही हैं। प्रभावित इलाकों से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट करने व उनके भोजन के लिए समुचित व्यवस्था के लिए निर्देशित किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *