खंभात में हुई हिंसा में अब तक 9 गिरफ्तार,अन्य लोगों की तलाश जारी
THEPOPATLAL 10 अप्रैल को रामनवमी के मौके पर गुजरात के तीन जिलों हिम्मतनगर, खंभात और द्वारका में दो समुदाय के बीच दंगे हुए थे। खंभात में हुई हिंसा में तीन स्थानीय मौलवियों के नाम सामने आए है। खंभात पुलिस के मुताबिक दंगे की साजिश खंभात के ही तीन मौलवियों और दो अन्य लोगों ने रची थी। पुलिस ने तीनों मौलवियों सहित अब तक 9 लोगों को हिरासत में लिया है। वहीं, अन्य लोगों की तलाश जारी है।