बोलेरो लूटने ड्राइवर की हत्या कर जंगल में फेंकी लाश ,नाबालिक सहित चार गिरफ्तार
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। पुलिस ने कारीआम के जंगल में मिली अज्ञात युवक की लाश की गुत्थी सुलझा ली है। अपराधियों ने कार को लूटने के लिए ड्राइवर की हत्या की थी। मामले में नाबालिग समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उनके कब्जे से पुलिस ने लूट की बोलेरो भी जब्त की है।
उत्तर प्रदेश की एनसीएल खड़िया कालोनी थाना शक्तिनगर जिला सोनभद्र में रहने वाले रमेश दास(45) मध्य प्रदेश के सीधी में रहकर ड्राइवरी करते थे।
दो दिन पहले सीधी के जनकपुर वार्ड में रहने वाले पिंकू सिंह चौहान(24) ने उनकी कार को कोरबा जिले के पाली जाने के लिए बुक कराया था। इसमें वह अपने साथी प्रांशु सिंह चौहान(24) व एक नाबालिग के साथ पाली के निकला। रास्ते में उन्होंने फ्रेश होने के लिए ड्राइवर रमेश को गाड़ी रोकने के लिए कहा। फिर ड्राइवर को पकड़कर पीछे से हाथ बांध दिया। इसके बाद उसे गाड़ी में डालकर गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के कारिआम के जंगल लेकर आए। गाड़ी को जंगल के भीतर ले जाकर आरोपियों ने ड्राइवर के सिर में पत्थर पटककर हत्या कर दी और शव को जंगल में फेंककर भाग निकले। शनिवार को फारेस्ट गार्ड ने जंगल में शव देखकर इसकी सूचना पुलिस को दी। इस पर पुलिस ने शव की पहचान कराने कोशिश की। इसकी जानकारी आसपास के जिलों में भी दी गई। इसी बीच पुलिस को पता चला कि कोरबा जिले के पाली थाने में मध्य प्रदेश के कुछ लोगों को पकड़ा गया है। उनकी गतिविधियां संदिग्ध हैं। इस पर गौरेला पुलिस पाली पहुंच गई। संदेहियों से पूछताछ में उन्होंने हत्या करना स्वीकार कर लिया। इसके साथ ही ड्राइवर की पहचान भी हो गई। ड्राइवर के परिजनो को घटना की जानकारी दी गई है। मुख्य आरोपित पिंकू का मामा जय सिंह राजपूत पाली में रहकर कबाड़ी का काम करता है। पिंकू ने उससे चोरी की गाड़ी बिकवाने के लिए बात की थी। ड्राइवर की हत्या कर वे सीधे पाली में जय सिंह के घर पहुंचे। यहां पर उन्होंने जय सिंह को हत्या करने की जानकारी दी। इस पर जय सिंह ने उन्हें स्र्पये लेकर सीधी जाने के लिए कहा। इसके बाद भी अपनी गतिविधियों के कारण वे पुलिस की नजर में आ गए। पाली पुलिस उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही थी। इसी बीच अज्ञात युवक का शव मिलने की जानकारी सामने आई। इसकी पूछताछ में आरोपियों ने हत्या की बात स्वीकार कर ली।