The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

Chhattisgarh

पूर्व पार्षद पति जितेंद्र गुप्ता की जल में डूबने से मौत

Spread the love

“संतोष सोनकर की रिपोर्ट”

राजिम। कुलेश्वर नाथ महादेव मंदिर के आगे बने नवागांव एनीकट में एक व्यक्ति की तैरती लाश मिली है। व्यक्ति की पहचान राजिम के वार्ड क्रमांक 03 के जितेंद्र गुप्ता तौर पर हुई है। जल से बाहर निकालने का वीडियो व्हाट्सएप एवं फेसबुक पर जैसे ही वायरल हुआ लोग तरकीब लगाते रहे यह तो राजिम के जितेंद्र गुप्ता है। शनिवार को रात तक चर्चा का माहौल गर्म था। राजिम पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक जितेंद्र शुक्रवार को नहाने एनीकेट की ओर आया था। और उसके बाद वह घर नही लौटा। शनिवार दोपहर को उसकी लाश राजिम एनीकट में तैरती मिली। लोगों ने जब उसकी लाश को पानी मे तैरते देखा तो इसकी सूचना राजिम पुलिस को दी गयी। आनन फानन में राजिम पुलिस भी मौके पर पहुँची और शव का शिनाख्त कर पोस्टमार्टम कर शव को परिजनों को सौंपा गया है। राजिम पुलिस फिलहाल इस मामले की जांच कर रही है। और जांच के बाद ही जितेंद्र गुप्ता की मौत के कारणों का पता चल पाएगा कि क्या इसके पीछे की वजह खुदखुशी करना या गलती से पैर फिसलने या गहराई में जाने की वजह से डूबकर उनकी मौत हुई या इसके पीछे और कोई कारण भी हो सकता है। पुलिस के सामने मामले से जुड़े कई सवाल खड़े है जिनका जवाब ढूंढे बैगर जितेन्द्र की मौत के सही कारणों का पता लगाना उनके लिए मुश्किल होगा। पहला और सबसे बड़ा सवाल तो यही है। कि जितेंद्र की मौत एक हादसा है या फिर खुदकुशी।
राजिम पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक जितेन्द्र के गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज नही थी। मृतक राजिम के वार्ड क्रमांक 03 की पूर्व पार्षद अचला गुप्ता के पति थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *