The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

ChhattisgarhMISC

19 मोहल्ला को 6 समूह में कर पदाधिकारियों को दी गई जिम्मेदारी

Spread the love

रायपुर। अग्रवाल सभा रायपुर के पदाधिकारियों की बैठक सभा के अध्यक्ष विजय अग्रवाल जी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई
बैठक की शुरुआत महाराज अग्रसेन जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया
अग्रवाल सभा के अध्यक्ष विजय अग्रवाल जी ने नए पदाधिकारियों को बधाई देते हुए सभी का परिचय करवाया साथ ही अग्रवाल सभा के रायपुर में जो 19 मोहल्ले है उसे 6समूह में बाँटकर प्रभारी टीम का गठन किया है , साथ ही विभिन्न समितियों की भी घोषणा की । इन समितियों का कार्यकाल वर्ष २०२५-२८ होगा ।
अग्रवाल सभा अध्यक्ष विजय अग्रवाल प्रचार प्रसार प्रभारी योगेश अग्रवाल एवं प्रमोद जैन ने बताया कि अग्रवाल सभा रायपुर की नवगठित कार्यकारिणी की प्रथम बैठक बुधवार ६ अगस्त को शाम ६ बजे विमतारा भवन शांतिनगर में आयोजित करने का भी निर्णय लिया गया ।
बैठक का संचालन अग्रवाल सभा के महामंत्री मनमोहन अग्रवाल जी द्वारा किया गया
अध्यक्ष विजय अग्रवाल प्रचार प्रसार प्रभारी योगेश अग्रवाल एवं प्रमोद जैन ने बताया कि समिति एवं समूह निम्नानुसार है
प्रचार प्रसार प्रभारी
योगेश अग्रवाल
प्रमोद जैन

हॉस्टल प्रभारी
प्रदीप अग्रवाल
सुभाष अग्रवाल
संजय अग्रवाल
ओमप्रकाश अग्रवाल
विजय अग्रवाल समता
सदस्यता प्रभारी
विनय बजाज
आनंद गोयल
एकांश अग्रवाल
अग्रसेन धाम प्रभारी
कृष्ण कुमार अग्रवाल
सतपाल जैन
सालासर मंदिर प्रभारी
सुरेश गोयल
*परिचय सम्मेलन प्रभारी
विशंभर अग्रवाल
डॉक्टर नीरज अग्रवाल
प्रतिभा प्रोत्साहन प्रभारी
ओ पी सिंघानिया
रवि अग्रवाल
बांकेबिहारी अग्रवाल
सोशल मीडिया ग्रुप प्रभारी
विशंभर अग्रवाल
विनीत अग्रवाल

सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रभारी –
बृज अग्रवाल , डूंगाजी कालोनी

मोहल्ला समिति एवं प्रभारी
टाटीबंध ,कोटा ,गुढियारी –
कैलाश मुरारका
विनोद अग्रवाल
कमल अग्रवाल
योगेश अग्रवाल

समता कॉलोनी ,चौबे कॉलोनी ,रामसागर पारा ,सदर बाजार –
नवल किशोर अग्रवाल
हनुमान प्रसाद अग्रवाल
सुभाष अग्रवाल (वंदना )
प्रदीप अग्रवाल
डॉक्टर मनोज अग्रवाल

देवेंद्र नगर ,फाफाडीह ,शंकर नगर –
चतुर्भुज अग्रवाल
कृष्ण कुमार अग्रवाल
सुभाष अग्रवाल
संजय चौधरी
गोपाल अग्रवाल

गीतांजलि नगर, अवंती बिहार, शैलेन्द्र नगर –
सीताराम अग्रवाल
बिजय अग्रवाल
डॉक्टर राजेश खेमका
जे पी अग्रवाल (बालाजी )
प्रमोद जैन
नरेश केडिया

अशोक रत्न ,मोवा -काँपा , कचना – विधानसभा
सियाराम अग्रवाल
राजीव अग्रवाल
रमेश चंद अग्रवाल
रमेश अग्रवाल
मनीष अग्रवाल

संतोषी नगर ,भाटागांव, पुरानीबस्ती –
जगदीश प्रसाद अग्रवाल
सतपाल जैन
हरिवलभ अग्रवाल
विनय बजाज

उपरोक्त सभी समितियां मोहल्ला समितियों से सतत् संपर्क रखते हुए वर्ष भर लगातार कार्य करती रहेंगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *