महापौर विजय देवांगन,सभापति अनुराग मसीह ने मितान की भूमिका निभाते हुए 1000 वे हितग्राही जुनैद रिजवी को घर पहुंचाकर दिया जन्म प्रमाण पत्र
”वैभव चौधरी की रिपोर्ट”
धमतरी । नगर निगम धमतरी के महापौर विजय देवांगन,सभापति अनुराग मसीह,आयुक्त विनय कुमार, एमआईसी सदस्य अवैश हाशमी ने मितान की भूमिका निभाते हुए शुक्रवार को बनियापारा वार्ड निवासी जुनैद रिजिवी की बेटी जारा फातिमा का जन्म प्रमाण पत्र देने के लिए उनके घर पर पहुंचे। महापौर के हाथों घर पर ही प्रमाण पत्र पाकर हितग्राही के चेहरे पर शासन की मुख्यमंत्री मितान योजना को लेकर प्रसन्नता छलक पड़ी।
महापौर,सभापति,आयुक्त,जल विभाग सभापति ने जारा फातिमा को आशीर्वाद देते हुए पिता जुनेद रिजवी को बेटी रत्न प्राप्त करने पर गुलदस्ता भेंट कर बधाई देते हुए उज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।महापौर ने बताया कि मुख्यमंत्री मितान योजना से नागरिकों को घर बैठे नागरिक सेवाएं मिल रहा है। इस योजना के तहत प्राप्त होने वाले आवेदनों पर बिना किसी देरी के प्राथमिकता के आधार पर कार्यवाही यू की जा रही है। जिसके तहत आज नगर निगम क्षेत्र में 1000 से अधिक हितग्राही इस योजना का लाभ ले चुके है। टोल फ्री नंबर 14545 पर काल करने के कुछ दिनो में ही प्रमाण पत्र प्राप्त किया जा रहा है ।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा 01 मई को मुख्यमंत्री मितान योजना के प्रथम चरण का शुभारंभ किया गया था। मुख्यमंत्री मितान योजना से नागरिक सेवाओं का लाभ उठाने के लिए धमतरी जिले की बनिया पारा वार्ड निवासी जुनैद रिजवी ने अपनी बेटी जारा फातिमा का जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के लिए टोल फ्री नंबर 14545 पर शुक्रवार को दोपहर करीब 12 बजे काल किया। काल करने के 2 घंटे में मितान उनके घर पहुंचा और उसने आवश्यक दस्तावेज प्राप्त किए। उसके बाद मितान की भूमिका निभा रहे महापौर विजय देवांगन,सभापति अनुराग मसीह आयुक्त विनय कुमार, एमआईसी सदस्य अवैश हाशमी मितानो के साथ करीब 4.30 बजे ही जन्म प्रमाण लेकर उनके घर पहुंचे।
हितग्राही को 4.30 घंटे में प्रमाण पत्र घर बैठे मिलने पर मुख्यमंत्री का माना आभार
हितग्राही जुनैद रिजवी द्वारा मुख्यमंत्री मितान योजना से जन्म प्रमाण पत्र का लाभ घर पर अपने सुविधाजनक समय पर मिलने से प्रसन्नता व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के प्रति आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि पहले जन्म प्रमाण पत्र के लिए काफी समय लगता था और कार्यालयों के चक्कर काटने पड़ते थे। मुख्यमंत्री मितान योजना के शुरू हो जाने से शासकीय सेवाओं का लाभ लोगों को घर बैठे मिलने लगा है। इससे आम नागरिकों को सेवाएं सहजता से सुलभ होने लगी है।उलेखनीय है कि छत्तीसगढ़ शासन द्वारा प्रारंभ की गयी मुख्यमंत्री मितान योजना सभी निगम क्षेत्र में शुरू हुई है इस योजना के तहत महज 2 से 3 दिन में प्रमाण पत्र नागरिक प्राप्त कर रहे है। मितानों के द्वारा जन्म प्रमाण पत्र मृत्यु प्रमाण पत्रए विवाह प्रमाण पत्र इन प्रमाण पत्रों के सुधार सहित 13 प्रकार के प्रमाण पत्र घर जाकर प्रदान किये जा रहे है।
नागरिकों को लाभ पंहुचने निगम कर रहा रहा प्रयास
इस योजना के माध्यम से धमतरी नगर निगम क्षेत्र में अब तक 1214 आवेदन प्राप्त हुए ह जिसमे 1023 आवेदकों को इस योजना का लाभ घर बैठे मिल चुका है जिसके साथ 1000 से ज्यादा योजना का लाभ पहुंचाने में धमतरी नगर निगम,रायपुर,राजनांदगांव,दुर्ग, भिलाई,बिलासपुर के बाद अपनी ने जगह बना ली है।साथ ही आम नागरिकों को ज्यादा से ज्यादा इसका लाभ दिलाने के लिए ग्राउंड स्तर पर प्रचार प्रसार हेतु चौक चौराहों पर पोस्टर एवं वार्डो में मुनादी करवाया जा रहा है।