खुज्जी विधायक दिखाई सह्रदयता खून से लतपथ घायल व्यक्ति को अपने गाड़ी से अस्पताल पहुँचाया

Spread the love

उदय मिश्रा की रिपोर्ट

डोंगरगांव/राजनांदगांव। खुज्जी विधायक छन्नी साहू ने दिखाई संवेदनशीलता सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल खून से लथपथ व्यक्ति को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोंगरगांव अपनी गाड़ी में लेकर इलाज के लिए लाई । आमगांव के पास गाय और बाइक की टक्कर में बुरी तरह घायल हो गया था व्यक्ति जिसे विधायक ने इलाज के लिए अस्पताल पहुँचाया लेकिन इस दुर्घटना में सही समय पर अस्पताल नहीं पहुंच पाने से अधिक खून बह जाने से न जाने कितने लोग प्रतिदिन अपनी जान गवा देते हैं ऐसी ही एक घटना सामने आई है रोड़ पर गाय और बाईक पर सवार होकर गंभीर रूप से खून में लथपथ पड़ा हुआ था जिसे खुज्जी विधानसभा की संवेदनशील विधायक छन्नी साहू अपने दौरा कार्यक्रम से गैंदाटोला से रायपुर के लिए निकली थी तभी आमगांव के पास खून से लथपथ व्यक्ति को देखकर सहृदयता दिखाते हुए गाड़ी रोकवाकर उक्त व्यक्ति को सामुदायिक स्वास्थ्य डोंगरगांव लायी। जिसका तुरंत इलाज डॉ.रागिनी चंद्रे व स्टाफ के कर्मचारियों के द्वारा किया गया गंभीर रूप से घायल व्यक्ति का नाम अघनू साहू पिता कंवल सिंह साहू उम्र 62 वर्ष निवासी जोशीलमती का किसान बताया गया है। अघनू साहू के सिर व चेहरे पर गंभीर व शरीर में अंदरूनी चोट लगी है जिसे टांका लगाकर राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज 108 से रिफर किया गया । छन्नी साहू विधायक के तत्काल प्रयासों से एक व्यक्ति की जान बच गई जो कि सराहनीय कदम है। विधायक ने इस तरह की अनेकों बार मिशाल पेश कर चुकी हैं इससे पहले भी जिला पंचायत सभापति रहते हुए भी अनेकों मरीजों का इलाज करवाई थी। अस्पताल में डां रागिनी चंद्रे मेडिकल आफिसर,बी देवांगन स्टाफ नर्स, सुलोचना रामटेके नर्सिंग सिस्टर, कविता साहू स्टाफ नर्स ,टी परवीन एएनएम,भोज कुमार साहू रेडियोग्राफर, बसंत मालेकर ने मरीज के इलाज के लिए सहयोग प्रदान किया।उदय मिश्रा, राजनांदगांव।

Leave a Reply

Your email address will not be published.