The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

Chhattisgarh

जेलभरो आंदोलन सफल, जनता तक संदेश पहुंचा, बधाई -बृजमोहन

Spread the love

रायपुर। भाजपा विधायक एवं पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि जेल भरो आंदोलन सफल रहा। पिछले 22 सालों से ऐसा कोई स्थाई आदेश जारी नहीं हुआ जैसा इस सरकार ने 19 बिंदुओं पर विरोध को कुचलने के लिए आदेश जारी किया है। प्रदेश बना अपराधगढ़, धारा 420 के दुरुपयोग के मामले बनाने में छत्तीसगढ़ देश में प्रथम हो गया है। मुख्यमंत्री भूपेश की बस्तर यात्रा में सरकार की और फजीहत होगी तथा ज्ञानवापी मस्जिद की सर्वे रिपोर्ट में आए तथ्यों पर कांग्रेस अपनी स्थिति स्पष्ट करे। श्री अग्रवाल आज पत्रकारों से चर्चा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लोकतंत्र विरोधी, तानाशाही पूर्ण और मिनी आपातकाल लगाने के का जो षड्यंत्र है उसके विरोध में भारतीय जनता पार्टी द्वारा जेल भरो आंदोलन किया था वह सफल रहा 1 लाख से ज्यादा लोगों ने इस आंदोलन में भाग लिया, इससे ये सरकार परेशान हो गई, ये सरकार डर गई, सरकार की जेलों में जगह नहीं थी, उन्होंने गिरफ्तारी शो नहीं की। आंदोलन में शामिल भाजपा कार्यकर्ताओं, सामाजिक संगठनों, कर्मचारी संगठन सभी को बहुत बहुत धन्यवाद एवं बधाई। श्री अग्रवाल ने कहा कि इस आंदोलन ने बता दिया कि कांग्रेस का विरोध को दबाने का षड्यंत्र सफल नहीं होगा, जनता सड़कों पर उतर कर सरकार के गैरकानूनी और तनाशाहीपूर्ण आदेश को नहीं मानेगी।श्री अग्रवाल ने कहा कि इस आंदोलन से जनता में सार्थक संदेश गया है। उन्होंने कांग्रेस पर पलटवार करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में पिछले 22 सालों में आज तक विरोध को कुचलने के लिए, मिनी आपातकाल लगाने की तरह 19 बिन्दुओं का एक भी स्थाई आदेश नहीं निकाला गया है, जैसा इस सरकार ने निकाला है, अगर एक भी स्थाई आदेश हो तो बताएं। उन्होंने कहा कि जनता 2023 के चुनाव में इस सरकार को उखाड़ फेंकेगी।श्री अग्रवाल ने कहा कि छत्तीसगढ़ अब अपराधगढ़ बन गया है। रायपुर में आए दिन अपराध हो रहे हैं। प्रदेश में अधिकारियों की नियुक्त लेनदेन के आधार पर हो रही है इसलिए अधिकारी भी पैसा कमाने में लगे हुए हैं। पुलिस का अवैध कामों को संरक्षण मिला हुआ है। राजस्व प्रकरणों में जम कर भ्रष्टाचार हो रहा है। अधिकारी खुद रिपोर्ट लिखवा रहे हैं और दूसरे पक्ष का भयादोहन कर रहे हैं। पूरे देश में राजस्व प्रकरण में 420 धारा का दुरुपयोग करने में छत्तीसगढ़ अव्वल है। उन्होंने कहा कि इसके दस्तावेजी सबूत और वीडियो तक उनके पास सुरक्षित हैं।श्री अग्रवाल ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बस्तर दौरे पर कहा कि इस दौरे में सरकार और बेआबरू होगी। सरगुजा में जनता खुल कर सामने आई थी, जिस प्रकार से एक महिला के साथ में मुख्यमंत्री जी नाराज होकर दुर्व्यवहार किए जिसका पूरे देश ने विरोध किया। बस्तर में पग-पग में आंदोलन है। वहाँ कोई ऐसा दिन नहीं जब आदिवासी, वनवासी, अनुसूचित जाति और पिछड़े वर्ग के लोग सड़कों पर नहीं हैं। वो अपनी समस्याओं को लेकर लगातार आंदोलनरत हैं। जनता, भूपेश का पिछड़ा वर्ग सम्मेलन का हश्र देख चुके हैं जिसमें भूपेश बघेल जी को मंच छोड़कर भागना पड़ा था और 25 हजार लोगों ने कैसे पंडाल खाली कर दिया था। ये दौरा मुख्यमंत्री का प्रायोजित प्रचार प्रसार है। अब ढकोसला साबित हो रहा है। साढ़े तीन साल का कार्यकाल बेनकाब हो रहा है। जमीन पर इस सरकार का काम नहीं दिख रहा है। श्री अग्रवाल ने ज्ञानवापी मस्जिद सर्वे पर कहा कि कांग्रेस ने हमेशा देश के इतिहास को दबाने, छुपाने और तुष्टिकरण की नीति अपनाई है। मुगलों और अंग्रेजों ने भारतीय संस्कृति को समाप्त करने के लिए षड़यंत्र रचा था। यह ऐतिहासिक सत्य है कि मुगलों ने मंदिर तोड़कर मस्जिद बनाई थी। अब जब ज्ञानवापी मस्जिद की सर्वे रिपोर्ट में नए तथ्य सामने आए हैं तो कांग्रेस पार्टी का इस मुद्दे पर मत सामने आना चाहिए।(मीडिया प्रभारी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *