The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

Chhattisgarh

तुरपुरा में मेगा सेना भर्ती प्रशिक्षण आयोजित,एसङीएम ने यूवाओ का बढ़ाया उत्साह

Spread the love

बस्तर । जिला कलेक्टर रजत बंसल के मार्ग दर्शन में बस्तर ब्लॉक के ग्राम तुरपुरा में मेगा सेना भर्ती अभियान के प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। जिसमें ग्राम केशरपाल, बनियांगव,तुरपुरा, सालेमेटा,सोरगांव,पखनाकोंगरा से यूवाओ ने भाग लिया।अनुविभागीय अधिकारी राजस्व ओम प्रकाश वर्मा की उपस्थिति में युवाओं को प्रशिक्षण दिया गया ।इस अवसर पर एसडीएम वर्मा ने कहा कि सभी मन मस्तिष्क के साथ मन लगाकर अगर इस प्रशिक्षण का लाभ लेंगे तो आने वाले समय में सेना भर्ती अभियान में ज्यादा से ज्यादा बस्तर के यूवाओ का चयन हो सकेगा। और देश की सेवा करने का अवसर भी प्राप्त होगा ।उन्होंने शाला स्तर पर भी लिखित परीक्षा की तैयारी को लेकर शिक्षकों के द्वारा टीचिंग दी जा रही है जिसका भी लाभ लेने का आह्वान किया। एसडीएम ने विकास खंड शिक्षा अधिकारी सहित उनकी टीम को सफल आयोजन को लेकर बधाई देते हुए आगे भी ऐसा कार्य करने का निवेदन किया ।कार्यक्रम को तहसीलदार कमल किशोर साहू जनपद सीईओ जयभान सिंह राठौर बीईओ मोतीराम कश्यप ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर प्राचार्य आर एल ठाकुर,बीआरसी राजेन्द्र सिंह ठाकुर,एबीईओ सुशील तिवारी,रामलाल बघेल, सीएसी विनय ठाकुर,चेतेन्द्र प्रसाद पाणिग्रही, प्राचार्य बाजु राम दुग्गे,अरुण जोशी, लोमश निषाद,दिनेश कुमार यादव, रुक्मणि नाग,नरेंद्र मौर्य, कुंदन लाल कश्यप,सुनील सेठिया,गोपी किशन ठाकुर,सचिव विघ्नेश्वर सार्दुल उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन मध्यान्ह भोजन नोडल अधिकारी शैलेन्द्र तिवारी ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *