The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

Chhattisgarh

धर्मसेना द्वारा संत कालीचरण महाराज के ऊपर लगी धाराएं को हटाने व उन्हें रिहा करने की मांग को लेकर एसडीएम को राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन

Spread the love
“वैभव चौधरी की रिपोर्ट”

धमतरी । सन्त कालीचरण की जल्द रिहाई व राष्ट्रद्रोह की धारा निरस्त करवाने  की मांग को लेकर आज धर्मसेना के द्वारा  एसडीएम धमतरी को राज्यपाल महोदया के नाम ज्ञापन सौंपा गया है धर्मसेना जिला संयोजक संजय शिखा ने कहा कि  बीते दिनों दिनांक 26 दिसम्बर को कांग्रेसी नेताओ द्वारा धर्म संसद का कार्यक्रम (रावण भाटा मैदान) भाटा गांव चौक में आयोजित किया गया था जिसमे काली माता उपासक सन्त कालीचरण के साथ बहुत सारे हिन्दू सन्त गण विराजमान थे और कांग्रेस विधायक सहित पूर्व महापौर व नेता गण भी मौजूद रहे है उक्त धर्म संसद मे कालीचरण महराज ने अपने विचार व्यक्त किये हैं जो न घृणा फैलाने वाला था, न ही देश,सरकार या सविधान के खिलाफ असन्तोष भड़काने वाला था।धर्मसेना के गौ रक्षा प्रमुख पुष्पेंद्र साहू ने कहा कि  छ.ग प्रदेश की कांग्रेसी सरकार ने अपनी राजनीतिक रोटी सेकने के लिये कालीचरण महाराज जी को देशद्रोह जैसी गंभीर धारा लगाकर जेल मे डाल दिया है,जिसे तत्काल रिहा किया जाय व महाराज पर लगे सभी धाराओ को तत्काल प्रभाव से हटाया जाय क्योंकि भारत मे साधू-संतों का स्थान हमेशा से ही पूजनीय और धार्मिक आस्था का केन्द्र रहा है,वहीं कालीचरण महाराज भी किसी राजनीतिक दल से नही है ब्लकि साधू समाज से आते हैं । पूर्व जिला सयोजक रिंकू सेन ,नामदेव राय ने अपने विचार व्यक्त करते हुवे कहा कि  जिस प्रकार पूर्व महापौर ने वर्तमान सरकार के दबाव में आकर प्रथमिक रिपोर्ट दर्ज दिनांक 27 दिसम्बर को कराया गया है,चुकी भारत देश मे अभिव्यक्ति की आजादी सबके लिए है और कई लोग देश विरोधी नारे,भारत तेरे टुकड़े होंगे जेएनयू द्वारा,कई कांग्रेसियो द्वारा खुलकर आंतकियो का समर्थन करवा व स्वयं मुख्यमंत्री के पिता नन्दकुमार बघेल बापू के व हिन्दू समाज के आराध्य रास्ट्र के भगवान श्रीराम को दुष्ट सावर्जनिक मंचो से कहाँ गया जिस पर लगातार हिन्दू समाज विभिन्न जिलों शिकायत दर्ज कराए परन्तु रिपोर्ट नही लिखी साल भर बाद उस रिपोर्ट लिखा गया,उस पर किसी प्रकार के राष्ट्रद्रोही का धारा नही लगाया है,प्राथमिक रिपोर्ट दर्ज होने के बाद दिनांक 30 दिसम्बर को मध्यप्रदेश में गिफ्तार किया गया वही 31 दिसम्बर को सन्त को छत्तीसगढ़ पुलिस इस प्रकाए व्यवहार करते लाया गया है जैसे वे सन्त नही देश का आतंकी है जिसकी हिन्दू समाज कड़ी निंदा करता हैओर सन्तो का इस प्रकार अपमान हम नही सहेंगे वही,ओर दूसरे दिन उस सन्त जी के ऊपर राष्ट्रदोह का मुकदमा पुलिस प्रसासन द्वारा राजनीति दबाव में बढ़ा दिया गया है जो कि उचित नही है, धर्मसेना व हिन्दू समाज ने  आग्रह करते हुवे कहा कि हिन्दू सन्त कालीचरण जल्द रिहाई व राष्ट्रदोही की धारा को निरस्त कराए जाएं नही तो पूरे प्रदेश में उग्र आंदोलन किया जाएगा। ज्ञापन सौंपने जिला सयोजक संजय सिन्हा, गौ रक्षा प्रमुख पुष्पेंद्र साहू,महेंद्र पंडित,विजय मोटवानी, चेतन साहू, रंजित साहू,डोमेंद्र सिन्हा,इंद्रकांत ,श्यामा देवी साहू,प्राची सोनी, निक्कू शर्मा, सूर्या नेताम,देवेश साहू,यशवंत साहू , सभी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *