The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

ChhattisgarhCrime

कुख्यात गांजा तस्कर पुलिस के शिकंजे मेंलाखों का गांजा,सोना व नगदी बरामद

Spread the love
“उदय मिश्रा की रिपोर्ट”

राजनांदगांव। जिला पुलिस उस दौरान हैरान रह गई जब नशे के सौदागर का ठाट देखा। छापे में आरोपी के घर से पुलिस ने 371 किलो गांजा, 57 तोला सोना सहित 12.48 लाख रुपए नगद जब्त किए हैं। नशे का कारोबार करने वाले एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस दौरान आरोपी ने 25 तोला सोने की चेन और 32 तोले का ब्रेसलेट पहना था। आरोपी से कुल 63 लाख का माल जब्त किया गया है। आरोपी को न्यायालय में पेश कर पुलिस ने रिमांड पर लिया है।राजनांदगांव एसपी संतोष सिंह ने मामले में जानकारी दी कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि तुलसीपुर में रेलवे कुआं के पास में रहने वाले निगरानीशुदा बदमाश पुखराज वर्मा (चंदेल) घर में बड़ी मात्रा में गांजा छिपाकर रखा है। एएसपी संजय महादेवा, सिटी एसपी गौरव राय, प्रशिक्षु आईपीएस मयंक गुर्जर व कोतवाली थाना प्रभारी अलेक्जेंडर किरो के नेतृत्व में विशेष टीम बनाई गई। उसके बाद रणनीति के तहत 22 व 23 फरवरी की रात पुखराज वर्मा के घर छापा मारा गया। पुलिस ने पुखराज के घर से 371 किलो गांजा बरामद किया। जब्त गांजे की कीमत 22 लाख 26 हजार रुपए आंकी गई है। एसपी संतोष सिंह ने बताया कि आरोपी पुखराज वर्मा के घर से गांजे के अलावा 25 तोला के सोने की चेन कीमत साढ़े 12.50 लाख, 32 तोला सोने का ब्रेसलेट (कड़ा) कीमत 16 लाख रुपए बरामद किए हैं। दोनों का बाजार मूल्य लगभग 28.50 लाख रुपए है। आरोपी के घर से गांजा बिक्री से जमा 12.48 लाख रुपए नगद भी जब्त किया गया है। इस तरह पुखराज के पास से कुल 63 लाख 24 हजार 400 रुपए का माल नगदी जब्त किया गया । एसपी संतोष सिंह ने बताया कि आरोपी पुखराज वर्मा को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी से पूछताछ की गई है। उसे न्यायालय में पेश किया गया और पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड पर लिया गया है। पुखराज से पूछताछ में कई अहम जानकारी मिलने की उम्मीद है। एसपी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ दुर्ग-भिलाई सहित अलग-अलग थानों में 13 आपराधिक मामले दर्ज हैं। आरोपी पहले भी जेल जा चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *