The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

Chhattisgarh

मैट्स के विद्यार्थियों को रामा मोटोकॉर्प में प्रशिक्षण के साथ मिलेगा सेवा का अवसर

Spread the love

रायपुर। मैट्स यूनिवर्सिटी और रामा मोटोकॉर्प (टाटा मोटर्स) के बीच एमओयू (समझौता ज्ञापन) हुआ है। इस एमओयू के बाद मैट्स के विद्यार्थियों को रामा मोटोकॉर्प में प्रशिक्षण के साथ सेवा का अवसर उपलब्ध हो सकेगा। मैट्स यूनिवर्सिटी के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल के प्रभारी श्रीकांत ने बताया कि एमओयू में मैट्स यूनिवर्सिटी के कुलसचिव गोकुलनंदा पंडा और रामा मोटोकॉर्प के हेड एचआर रजनीत सरकार ने हस्ताक्षर किये। सरकार के अनुसार, वे पाठ्यक्रम और शैक्षणिक संस्थान द्वारी दी जाने वाली शिक्षा की गुणवत्ता और बुनियादी अधोसंरचनाओं को देखकर ही एमओयू करने पर सहमत हुए। उन्होंने मैट्स यूनिवर्सिटी के साथ जुड़कर प्रसन्नता व्यक्त की। विद्यार्थियों को प्रशिक्षण और उनके कार्य व प्रतिभा के आधार पर उन्हें सेवा का अवसर प्रदान किया जाएगा।
इस अवसर पर मैट्स यूनिवर्सिटी के कुलसचिव गोकुलनंदा पंडा ने कहा कि रामा मोटोकॉर्प के साथ एमओयू से मैट्स के विद्यार्थियों को काफी लाभ प्राप्त होगा। उन्हें उद्योग में कार्य करने का अवसर मिलेगा और वे जीवंत अनुभव प्राप्त कर सकेंगे। मैट्स यूनिवर्सिटी और रामा मोटोकॉर्प के बीच एमओयू पर कुलाधिपति गजराज पगारिया, कुलपति प्रो. के.पी. यादव, महानिदेशक प्रियेश पगारिया, उपकुपति डॉ. दीपिका ढांड ने हर्ष व्यक्त कर इसे विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास की दिशा में सराहनीय प्रयास बताया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *