ब्रेकिंग :ओलेक्स साइड पर सेकण्ड हैण्ड फ्रिज बेचने डाला था विज्ञापन , हुआ आनलाईन 88 हजार ठगी का शिकार

Spread the love

रायपुर। ओलेक्स साइड पर सेकण्ड हैण्ड फ्रिज बेचने के चक्कर में एक व्यक्ति आनलाईन ठगी का शिकार हो गया। आरोपी ने प्रार्थी के खाता से 88000 रुपये की निकाल लिया। मामले की रिपोर्ट राजेंद्र नगर थाने में दर्ज कराई गई है।
मिली जानकारी के अनुसार सेक्टर 6 सी 298 वल्लभ नगर संत ज्ञानेश्वर स्कूल के बाजू राजेंद्र नगर निवासी डां.विपिन चंद्र शर्मा ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि वह 15/10/2022 को आनलाईन गुगल के माध्यम से ओलेक्स साइड पर सेकण्ड हैण्ड फ्रिज बेचने विज्ञापन डाला था।मोबाईल फोन धारक 8384838951 के द्वारा प्रार्थी के मोबाइल नंबर पर फोन आया। उक्त नंबर के मोबाईल धारक ने प्रार्थी के मोबाईल नंबर पर उसके पेटीएम में 5 रू का राशि डाला कुछ देर बाद प्रार्थी के एसबीआई बैक एन आई टी ब्रांच रायपुर के खाता संख्या 10071043979 से क्रमश: 22,000रू, 22000रू एवं 44,000रू खाता से कुल 88,000 रुपये निकाल लिया है। घटना की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 420 के तहत अपराध कायम कर मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.