माओवादियों ने जन अदालत लगाकर दो ग्रामीणों की कर दी हत्या
बीजापुर /रायपुर। छत्तीसगढ़ के धुर नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में माओवादियों द्वारा जन अदालत लगाकर दो ग्रामीणों की हत्या कर दी है। पेददाकोरमा के जंगल मे नक्सलियों द्वारा कथित जनअदालत लगाया गया था। बीजापुर पुलिस ने 2 लोगों की मौत की जानकारी मिलने की बात कही है। रविवार को घटना की जानकारी मिलने के बाद फोर्स को घटनास्थल रवाना किया गया है। वहीं बीजापुर जिला मुख्यालय से 70 किमी दूर तर्रेम में सब इंस्पेक्टर पर नक्सलियों ने फायरिंग कर दी, जिससे वह घायल हो गए हैं। बीजापुर पुलिस को 2 ग्रामीणों की हत्या की सूचना मिली है, जिसकी तस्दीक कराई जा रही है।
मिली जानकारी के मुताबिक बीजापुर थाना क्षेत्र के पेद्दाकोरमा निवासी राजू मोडियम (22 वर्ष), बोडला पूसनार निवासी दूला हपका (30 वर्ष) और पदेड़ा निवासी लच्छू कोरसा की नक्सलियों द्वारा कथित जन अदालत लगाकर हत्या करने की बात सामने आ रही है। माओवादियों ने पुलिस की मुखबिरी का आरोप लगाकर ग्रामीणों को सजा देने की बात कही है।सूत्रों के मुताबिक शुक्रवार को पेद्दाकोरमा मुनगा के जंगलों में नक्सलियों ने जन अदालत लगाकर बोडला पूसनार निवासी दूला हपका और पदेड़ा निवासी लच्छू कोरसा की हत्या कर दी।