The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

ChhattisgarhOther News

जन चौपाल लगाकर अनुविभागीय अधिकारी पुलिस और राजस्व ने सुनी लोगों की समस्याएं

Spread the love

”उदय मिश्रा ​की रिपोर्ट”

राजनांदगांव । विदित हो कि मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन द्वारा आगामी समय में सभी विधानसभा का दौरा कार्यक्रम करना है जिसको ध्यान में रखते हुए कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव के निर्देशानुसार ग्राम ढारा चौकी मोहारा क्षेत्र अंतर्गत राजस्व अमला व पुलिस विभाग द्वारा जन चौपाल, जन समस्या निवारण शिविर लगाया गया।
शिविर में उपस्थित लोगों को पुलिस अधीक्षक राजनंदगांव संतोष सिंह द्वारा चलाए जा रहे निजात अभियान के संबंध में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डोंगरगढ़ जयप्रकाश बढ़ई के मार्गदर्शन में जानकारी देकर लोगों को नशे के विरुद्ध जागरूक किया गया साथ ही एसडीओपी डोंगरगढ़ कृष्ण कुमार पटेल व चौकी प्रभारी मोहारा निरीक्षक दिनेश कुमार यादव के द्वारा लोगों को अभिव्यक्ति ऐप, साइबर क्राइम व महिला संबंधी अपराधों की जानकारी दी गई। शिविर में उपस्थित लोगों को गांजा, ड्रग्स, इंसुलिन, नशीली सीरींज, हेरोइन, ब्राउन शुगर, सॉल्यूशन, बोमफिक्स, व्हाइटनर आदि का नशे में उपयोग नही करने की समझाइश दी गई। शिविर में पुलिस विभाग से संबंधित कोई भी आवेदन प्राप्त नहीं हुए। उपस्थित बुजुर्ग लोगों से उनका हालचाल जानकर उन पर किसी भी प्रकार की समस्या की जानकारी लेकर समर्पण अभियान चलाया गया।
शिविर में उपस्थित एसडीएम महोदय गिरीश कुमार रामटेके व तहसीलदार डोंगरगढ़ राजू पटेल के द्वारा राज्य शासन की योजनाओं की जानकारी देते हुए ग्राम में किसी भी प्रकार की समस्याएं होने पर तत्काल निराकरण करने के निर्देश सभी विभागों को देते हुए राजस्व से संबंधित समस्याएं सुनी गई, जिसमें विभिन्न मामलो जैसे फ़ावती नामांतरण, रिकॉर्ड दुरुस्ती ऑनलाइन नामांतरण , डुप्लीकेट ऋण पुस्तिका, आय जाति निवास के आवेदन, सी फार्म आवेदन, प्राप्त हुए जिनका मौके पर निराकरण किया गया ।कार्यक्रम में पुलिस व राजस्व के अधिकारी, कर्मचारी, सरपंच ग्राम ढारा राजेन्द्र जंघेल, सचिव एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *