The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

ChhattisgarhMISC

भाजपा के संगठन मंत्री के राजिम आने से नेताओं की सक्रियता बढ़ी

Spread the love

”संतोष सोनकर की रिपोर्ट”

राजिम । छत्तीसगढ़ प्रयागराज में भाजपा के क्षेत्रीय संगठन मंत्री अजय जमवाल एवं प्रदेश संगठन मंत्री पवन साय का आगमन हुआ। नेताओं द्वारा भगवान राजीवलोचनएवं सिरकट्टी आश्रम पहुंचकर पूजा अर्चना किया। उक्त अवसर पर पूर्व सांसद चंदूलाल साहू, पूर्व विधायक संतोष उपाध्याय, जिला पंचायत गरियाबंद के पूर्व अध्यक्ष श्वेता शर्मा, भाजपा जिला गरियाबंद के अध्यक्ष राजेश साहू, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष रामकुमार साहू, पूर्व जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र सोनकर, राजिम मंडल अध्यक्ष कमल सिन्हा, संजीव चंद्राकर, आशीष शिंदे, सोमप्रकाश साहू, राहुल सेन सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ की राजनीति में राजिम का अपना अलग विशेष महत्व है यहां से अविभाजित मध्यप्रदेश में पंडित श्यामाचरण शुक्ला तीन बार मुख्यमंत्री बन चुके हैं छत्तीसगढ़ राज्य बनते ही अजीत जोगी के मुख्यमंत्रितत्व काल में अमितेश शुक्ला प्रथम पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री बनाए गए थे। छत्तीसगढ़ राज्य बनने के बाद भाजपा शासनकाल के 15 सालों में दो पंचवर्षीय कार्यकाल में भाजपा के ही विधायक चुनकर राजधानी गए थे। जैसे-जैसे चुनाव की तिथि नजदीक आते जा रही है वैसे वैसे पार्टी की सक्रियता के साथ ही नेताओं की वर्किंग बढ़ गई है। संगठन मंत्री के आने के बाद टिकट मांगने वाले सक्रिय दिख रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *