कांग्रेसी पार्षदों ने बैठक का किया बहिष्कार,बात नहीं सुनने का लगाया आरोप
”संतोष सोनकर की रिपोर्ट”
राजिम। नगर पंचायत में गुरुवार को परिषद की बैठक आयोजित किया गया। परिषद की बैठक का कांग्रेसी पार्षदों एवं एल्डरमैन ने यह आरोप लगाते हुए बहिष्कार कर दिया गया कि पिछले दो-तीन बैठकों में कांग्रेसी पार्षद एवं उपाध्यक्ष द्वारा नगर विकास तथा प्रमुख समस्या को लेकर लगातार एजेंडे को रखा जा रहा था जिसमें हर बार की तरह इस बार भी मुख्य मुद्दा को नजरअंदाज कर अपने ही बनाए हुए एजेंडे में चर्चा किया जाता है और नियम बैलाज की बात कर हमारी बात को खारिज कर दिया जाता है जिसमें नगर पंचायत उपाध्यक्ष रेखा कुलेश्वर साहू एवं विपक्ष नेता मोतीलाल सोनकर , विधायक प्रतिनिधि राकेश मांढरे, एल्डरमैन गिरीश राजानी, ताराचंद मेघवानी, विनोद सोनकर, अरविंद यदु ,रामानंद साहू ने राजिम नगर विकास एवं समस्या के लिए मुख्य एजेंडा भागीरथी नल जल योजना, शिवाजी चौक के पास नाली निर्माण, पाइप लाइन विस्तार, श्यामाचरण शुक्ला चौक सौंदर्यीकरण, विधायक की घोषणाओं अधूरे कार्य पर चर्चा, बरसात में विभिन्न भागों में आम रास्ता और गलियों में पानी का भर जाना, बस स्टैंड निर्माण कार्य, तालाब निकासी का पानी, सब्जी मंडी व्यवस्थापन यही सब विभिन्न एजेंटों पर चर्चा करने की लगातार मांग हम लोगों द्वारा आग्रह किया गया, लेकिन अध्यक्ष द्वारा अनदेखी एवं नजरअंदाज किया जा रहा है। सीएमओ को इस विषय को पटल में रखने का आग्रह किया गया लेकिन हमारी बातों को सुनी नहीं गई इसलिए आज परिषद की बैठक को हम लोगों द्वारा बहिष्कार किया गया। हम सभी कांग्रेसी पार्षद एवं हमारे उपाध्यक्ष विधायक प्रतिनिधि राजिम नगर के विकास एवं समस्या के लिए सदैव आवाज उठाते रहेंगे। अगर हमारी बातों को परिषद द्वारा अनसुना या अनदेखा किया जाएगा तो हम आगे अपना आवाज उठाते रहेंगे। अन्यथा हमको धरना प्रदर्शन आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा। नगर पंचायत राजिम उपाध्यक्ष ,एवं समस्त पार्षदगण एवं एल्डरमैन मौजूद रहे।