The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

Chhattisgarh

मंत्री कवासी लखमा ने अबूझमाड़ हस्तषिल्प महोत्सव में विभिन्न प्रदेषों एवं राज्य के अन्य जिलों से आये षिल्पियों द्वारा लगाये गये स्टॉलों का किया निरीक्षा

Spread the love

रायपुर। प्रदेश के वाणिज्यकर (आबकारी) वाणिज्य एंव उद्योग मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री कवासी लखमा ने अपने प्रवास के दौरान जिला मुख्यालय में आयोजित अबूझमाड़ हस्तषिल्प महोत्सव में विभिन्न प्रदेषों एवं राज्य के अन्य जिलों से आये षिल्पियों द्वारा लगाये गये स्टॉलों का निरीक्षा किया। इस दौरान उन्होंने स्टॉल लगाने वाले षिल्पियों से उनके गृह जिला व राज्य, उनकी द्वारा तैयार की गयी सामग्री की कीमत, तैयार करने में लगने वाले समय, विक्रय हेतु बाजार में मांग आदि के संबंध में बातचीत की और उनकी कला की बारीकी को देखा और समझा।ज्ञात हो कि इस महोत्सव में उत्तर प्रदेष, महाराष्ट्र, गुजरात, बिहार सहित प्रदेष के जांजगीर चांपा, रायपुर, कोण्डागांव और नारायणपुर के कलाकारों ने हस्त निर्मित सामानों के स्टॉल लगाये हैं। मंत्री लखमा ने इन दुकानदारों के उत्साहवर्धन के लिए इनसे सामान भी खरीदे। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ हस्तष्ल्पि विकास बोर्ड के अध्यक्ष एवं विधायक चंदन कष्यप, जिला पंचायत अध्यक्ष श्यामबती नेताम, जिला पंचायत उपाध्यक्ष देवनाथ उसेण्डी, वेदवती पात्र, रजनू नेताम, राजेष दीवाल, संजय राय के अलावा कलेक्टर धर्मेष कुमार साहू, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी पोषण चंद्राकर के अलावा क्षेत्र के जनप्रतिनिधी एवं अधिकारीगण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *