The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

Chhattisgarh

मंत्री रुद्र गुरु ने भाजपा पर साधा निशाना,कही ये बात….

Spread the love

रायपुर। मूणत मामले में पीएचई मंत्री रुद्र गुरु ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस ली। मंत्री रूद्र गुरु ने कहा कि मेरे बंगले के सामने ये घटना घटित हुई। मेरे समाज के लोग समस्या लेकर आये थे। जब वो मुझसे मुलाकात कर जाने लगे तो गेट के बाहर केंद्रीय मंत्री सिंधिया का काफिला जा रहा था। वो काफिला जाने का इंतज़ार कर रहे थे। दोनों युवक किसी का विरोध नहीं कर रहे थे। तभी भाजपा के लोग डिवाइडर फांदकर आये और दोनों युवकों की पिटाई कर दी। दोनों ने काला कपड़ा पहना था, इसलिए उनकी पिटाई कर दी। क्या काला कपड़ा पहना गलत है? काला कपड़ा पहनना गलत है तो मोदी काले कपड़े पर बैन लगा दें। मंत्री रूद्र गुरु ने पूर्व मंत्री राजेश मूणत के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज करने की मांग की। मंत्री रूद्र गुरु ने आगे कहा कि भाजपा के लोगों ने टारगेट कर मारा। नाम पूछकर युवकों को मारा गया। ये मेरे स्टाफ ने देखा है। भाजपा कभी अनुसूचित जाति के लोगों का भला नहीं चाहती। आदिवासी कांग्रेस के अध्यक्ष सुंदर जोगी ने कहा कि हमारे आदिवासी युवा भाई के साथ गाली-गलौज और मारपीट हुई। मारपीट करने वाले भाजपाइयों पर सख्त कार्रवाई हो। कांग्रेस संगठन महामंत्री चन्द्रशेखर शुक्ला ने कहा कि मंत्री के नेमप्लेट को तोड़ने की भी कोशिश हुई थी। भाजपा की तरह अगर हम भी विरोध करने सड़क पर उतर जाएं तो वो झेल नहीं पाएंगे। कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि भाजपाइयों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने काला झंडा नहीं दिखाए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *