नाबालिग बालिका को विधि से संघर्षरत बालक के पास से किया गया बरामद
कोरबा। कुसमुंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत सर्वमंगला चौकी क्षेत्र से अपहृत किशोरी को आज सुबह हसदेव नदी किनारे स्थित एक स्लम बस्ती से किशोर के कब्जे से छुडाकर एक ओर जहाँ विधि सम्मत कार्यवाही की जा रही हैं।वहीं दुसरी ओर विधि से संघर्षरत किशोर को किशोर न्याय बोर्ड में पेश कर उसे बाल संप्रेषण गृह रिस्दी भेजने की कार्यवाही की है। मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी 25 नवंबर को पुलिस सहायता केन्द्र सर्वमंगला में उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसकी नाबालिग चचेरी बहन जो 21 नवंबर की रात्रि करीबन 01.30 बजे घर से बिना कहीं चली गई है, जिसे आसपास के क्षेत्रों व रिश्तेदारों में पता तलाश किये जो कोई पता नहीं चलने से चौकी सर्वमंगला में किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला फुसलाकर भगाकर ले जाने की संदेह जाहिर करते हुये रिपोर्ट दर्ज कराये जिस पर चौकी सर्वमंगला थाना कुसमुण्डा में अपराध क्रमांक 564 / 2021 धारा 363 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया जाकर त्वरित वरिष्ठ अधिकारियों को घटना के संबंध में अवगत कराया गया जिस पर घटना के गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक कोरबा भोजराम पटेल के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा व नगर पुलिस अधीक्षक लितेश सिंह के मार्गदर्शन पर अज्ञात आरोपी व अपहृता के पतासाजी हेतु टीम गठित कर पतासाजी हेतु रवाना किया गया जो 28 नवंबर को संदेही नाबालिग बालक निवासी चौकी सर्वमंगला क्षेत्र के कब्जे से बरामद किया गया है। पीड़िता की बरामदगी पश्चात प्रकरण में पीड़िता के साथ बलात्कार की पुष्टि होने पर धारा 376 ( 2 ) (एन) भादवि जोड़ी गई तथा विधि से संघर्षरत बालक का निरूद्ध प्रतिवेदन भरकर माननीय किशोर न्यायालय कोरबा में प्रस्तुत किया गया है।उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक लीलाधर राठौर, सउनि वैभव तिवारी, प्रधान आरक्षक प्रकाश रजक, आरक्षक रामविलास, संतोष कंवर, प्रांजल तिवारी, सैनिक सुखनंदन टंडन, पवन राजवाड़े की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।