बगदेही में कार्यकर्ताओं से मिलने पहुंचे कुरूद विधायक ने कहा-प्रदेश की भूपेश बघेल सरकार झूठ के पुलिंदा के दम पर सत्ता में आई

Spread the love

“दीपक साहू की रिपोर्ट”

कुरूद। भाजपा राष्ट्रीय कार्यसमिति के नवनियुक्त सदस्य कुरूद विधायक अजय चंद्राकर कार्यकर्ता मिलन कार्यक्रम के लिये 3 दिन तक क्षेत्र के दौरे पर हैं। जिसके अंतर्गत देवरी, चिरपोटी, दर्री, भेंडरवानी, बगदेही के दौरे पर रहें। जहां वे कार्यकर्ताओं के साथ ग्रामीणों से मुलाकात कर समस्या जानी। क्षेत्रीय विधायक अजय चंद्राकर ने कार्यकर्ताओं एवं ग्रामीणों को बैठक में चर्चा करते हुए बताया कि प्रदेश की भूपेश बघेल की सरकार झूठ के पुलिंदा के दम पर सत्ता में आई है इस सरकार ने चुनाव के पहले बड़े-बड़े घोषणा एवं वादे किए थे जिसे आज तक पूरा नहीं किया गया है,और प्रदेश की आर्थिक स्थिति को पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर अपना राजनीतिक लाभ लेने का कार्य कांग्रेस की सरकार द्वारा किया जा रहा है केंद्र की योजनाओं को भी अपनी योजना बता कर श्रेय लेने का कार्य इस सरकार द्वारा किया जा रहा है जो कि गंदी राजनीति की शुरुआत है देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वैश्विक महामारी कोविड-19 के चलते 5 किलो अतिरिक्त चावल एवं 2 किलो चना देने का निर्णय लिया था जिसे प्रदेश की सरकार हजम करना चाहती है और जनता को सुविधा नहीं देना चाहती साथ ही यह सरकार भ्रष्टाचार में डूबी हुई है इसलिए इस सरकार का जाना तय है सभी कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर पार्टी की मजबूती के लिए कार्य करते हुए फिर से लोक हितकारी भाजपा की सरकार प्रदेश में बनानी है। इस अवसर पर रविकांत चन्द्राकर , रामस्वरूप साहू , रामगोपाल देवांगन , आनंद यदु , हरखचन्द जैन , विष्णु साहू , गौतम जैन ‌, दीनदयाल साहू , मनीष कश्यप , दिनेश देवांगन , चन्द्रहास साहू , बालू साहू , हरीशचंद्र बैस , रुपू साहू , साक्षित तारक , कृपा राम साहू , भागीरथी साहू , गणेश साहू , नरसिंह साहू , त्रिलोचन साहू , रघुवीर साहू , शिवसिंह साहू , फनेन्द्र साहू , केदार देवांगन , हरीशचंद्र साहू , निरंजन साहू , राकेश यादव बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.