नक्सल गढ़ में विधायक बिना सुरक्षा के,कुछ अनहोनी हुई तो जवाबदेही किसकी
राजनांदगांव। अपनी ही पार्टी की सरकार रहते हुए भी नाराज विद्यायक छन्नी साहू बिना सुरक्षा इंतजाम के नक्सलगढ़ गांवो में अपनी स्कूटी से दौरा कर रही है । पति पर एट्रोसिटी एक्ट के तहत मामला दर्ज होने से नाराज खुज्जी विधायक छन्नी साहू ने एसपी के समक्ष अपनी सुरक्षा लौटा दी, पति को भी पुलिस के हवाले कर दिया है पुलिस ने पति चन्दू साहू को गिरफतार कर जेल भेज दिया है वही सुरक्षा लौटाने के बाद विधायक छन्नी अपने क्षेत्र में स्कूटी से दौरा कर रही है बिना सुरक्षा व्यवस्था के नक्सल प्रभावित क्षेत्र जिसमे मुख्य रुप से महाराष्ट्र की सीमा से लगे गांव जोब, पण्डारापानी , विचारपुर जो नक्सलियों का गढ माना जाता है धने जंगल के बीच से मोपेड पर चलना एक बड़ा खतरा हो सकता है बावजूद इसके छन्नी इन इलाको में दौरा कर रही है हमारी टीम इनके साथ इन इलाको में दौरे के दौरान साथ पहुंची और बातचित की । बेखौफ विद्यायक छन्नी को गांव वाले भी अपने बीच पा कर जोरदार स्वागत भी करते दिखे , लेकिन इन गांवो में नक्सलियों ने पुलिस और ग्रामीणो को बड़े बड़े नुकसान भी पहुंचाए है या कहे नक्सलियो की आमद यहा सदा बनी रहती है , वही इस संबध में राजनांदगांव एसपी संतोष सिंह का कहना है की विद्यायक को पर्याप्त सुरक्षा दी गई है कहते नजर आए , लेकिन 30 किलोमीटर के सफर में हमारी टीम को एक भी सुरक्षाकर्मी या सुरक्षा व्यवस्था नजर नही आई , जो महिला विधायक की सुरक्षा में एक बड़ी चूक मानी जाएगी ।