भीड़ ने थाने पर हमला किया, एसएचओ समेत बिहार के 7 पुलिसकर्मी घायल
बिहार । बिहार के कटिहार जिले के प्राणपुर पुलिस थाने में शनिवार को कथित तौर पर हिरासत में एक व्यक्ति की मौत के कुछ घंटे बाद ग्रामीणों के एक समूह द्वारा किए गए हमले में दो थाना प्रभारी (एसएचओ) सहित सात पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए। सैकड़ों ग्रामीणों ने परिसर में खड़े वाहनों को कथित तौर पर क्षतिग्रस्त कर दिया। मृतक को शुक्रवार को शराब की बोतलें रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।