कमरे में घुसकर मोबाइल और नगदी रुपये चोरी,अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज
रायपुर । राजधानी रायपुर के सिविल लाइन्स इलाके में एक व्यक्ति के कमरे में घुसकर किसी ने मोबाइल और नगदी 10 हजार रुपये चोरी कर लिए। मामले की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 380 के तहत अपराध कायम कर मामला दर्ज कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार राजातालाब रवि नगर रायपुर निवासी जुबेर आलम ने सिविल लाइन्स थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि वह अपने दो भाई के साथ किराये के मकान में रहता है। 19.09.2022 को उसके दोनो भाई फैजान एवं उवैश अपने काम पर निकल गये थे वह सुबह करीबन 09.00 बजे अपना मोबाईल आई फोन 12 एवं नगदी रकम 10,000 रुपये को अपने कमरे में रखे फ्रिज के उपर रखकर नहाने कमरे के बाहर बने बाथरूम में चला गया। आधे घंटे बाद जब वह वापस आया तब मोबाईल एवं पैसे जहां रखा था वहां नहीं था। आस पास ढूंढा देखा किंतु नहीं मिला कोई अज्ञात चोर मेरे कमरे के अंदर दरवाजे से प्रवेश कर फ्रिज के उपर रखे मेरे मोबाईल एवं नगदी चोरी कर लिया।