ब्रेकिंग न्यूज़ :यातायात डीएसपी मणीशंकर चंद्रा के अगुवाई में लापरवाह चालको के काटे गए लाखो रुपये के चलान
”वैभव चौधरी की रिपोर्ट”
धमतरी । पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर के द्वारा सड़क दुघर्टना में कमी लाने के लिए यातायात सहित सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिया गया है।
जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मेघा टेंभुरकर साहू के मार्गदर्शन में यातायात डीएसपी मणीशंकर चंद्रा एवं सभी थाना प्रभारियों द्वारा मोटर व्हीकल एक्ट के तहत विगत तीन दिनों में कुल 791 प्रकरणों में कुल 237300/- रूपए का समंस शुल्क वसूल किया गया है।दुर्घटना में कमी लाने यातायात पुलिस द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।ओव्हर स्पीड के कारण हो रही सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए यातायात पुलिस द्वारा शहर के अन्दर प्रवेश करने वाले बस,ट्रक,हाईवा , ट्रेलर,कार एवं अन्य वाहनों को रोक कर शहर के अन्दर 20 किमी की गति से वाहन चलाने एवं कार चालको को सीट बेल्ट लगाकर वाहन चालने समझाईश भी दिया जा रहा है ।एवं सभी बस चालकों को यह भी हिदायत दिया जा रहा है कि वे अपनी यूनिफॉर्म पहने, अपनी बसों में हमेशा फस्ट्रेड बाक्स,फायर स्ट्वींगेशर साथ रखें, बसों में किराया सूची चिपका कर रख ताकि किसी भी यात्री से अधिक किराया ना वसूल की जा सके।
प्रेसर हार्न का उपयोग ना करें ,अभी सिर्फ समझाइश दी गई है आगे कार्यवाही भी की जायेगी।
ओव्हर स्पीड के कारण हो रही दुर्घटनाओं से आमजनों के बचाव हेतु यह प्रयास लगातार जारी रहेगा।
यातायात पुलिस द्वारा आमजनों से अपील की जाती है की यातायात नियमों का हमेशा पालन करें।