पर्युषण महापर्व पर जैन समाज की शोभायात्रा का विधायक ने किया अभिनंदन

Spread the love


”वैभव चौधरी की रिपोर्ट”
धमतरी। जैन समाज द्वारा पर्युषण की तपस्या के बाद उसके समापन अवसर पर सामुहिक पर्युषण महापर्व मनाया गया जिसमें समाजजन द्वारा नगर में शोभायात्रा निकाली गई,जिसका अभिनंदन करने धमतरी विधायक रंजना साहू भी पहुंची,और जैन मुनियों सन्तों का आशीर्वाद लिया।विधायक रंजना साहू ने कहा पर्युषण का यह पर्व उत्तम क्षमा,उत्तम सत्य,उत्तम संयम, उत्तम तप, उत्तम त्याग की आत्मसाधना का पर्व है और वहीं यह पर्व क्षमा वीरस्य भूषणं का भी संदेश देता है जिसका अर्थ है क्षमा वीरों का आभूषण होता है,सभी धर्मों में,ग्रंथों में क्षमा को बड़ा गुण बताया गया है।क्षमा मांगने और क्षमा करना यह दोनों गुण वीर व्यक्ति में ही होता है,वहीं जैन धर्म ने इसे महत्वपूर्ण शिक्षा के रूप में अपनाया है,तथा पर्युषण का यह पर्व भगवान महावीर स्वामी के मूल सिद्धांत अहिंसा परमो धर्म, जिओ और जीने दो की राह पर भी चलना सिखाता है। वहीं विधायक द्वारा इस महापर्व पर जैन समाज की अनमोल संस्कृति का पालन करते हुए क्षमायाचना के पर्व पर सभी को मिच्छामि दुक्कड़म कहकर विगत वर्ष में जाने अनजाने हुई किसी भी भूल पर हाथ जोड़ मन वचन और काया से क्षमायाचना की गई। उक्त अवसर पर निर्मल बड़ड़िया, विजय साहू, शिवदत्त उपाध्याय, नीलु डागा, अमित साहू, नीरज नाहर, विजय गोलछा, धरम पारख, मुलचंद लूनिया, संकेत बरडिया, ममता सिन्हा, नीलू रजक भी शोभायात्रा में शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published.