मुखयमंत्री के सद्बुद्धि के लिए हनुमान मंदिर के सामने हुआ चालीसा पाठ
”संतोष सोनकर की रिपोर्ट”
राजिम । धर्म नगरी के प्राचीन रामचंद्र देवल के सामने स्थित हनुमान मंदिर में हनुमान चालीसा का पाठ किया और जय हनुमान ज्ञान गुण सागर… घंटों गूंजते रहे। उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सद्बुद्धि के लिए गरियाबंद जिले के सभी प्रखंडों (विकासखण्ड) एवं ग्रामों में विश्व हिंदू परिषद एवं सर्व हिन्दू समाज के द्वारा हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। बता दे कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पठान फ़िल्म को लेकर पूछे जाने वाले सवाल पर भगवा को अपमानित करते हुए बजरंगी गुंडा, वसूली बाज जैसे शब्दों का उपयोग किया गया जिससे समस्त हिन्दू समाज मे आक्रोश है जिसको देखते हुए कुछ दिनों पूर्व भी मुख्यमंत्री का पुतला पूरे छत्तीसगढ़ में दहन किया गया था। इसी कड़ी में आज मंगलवार को पूरे छत्तीसगढ़ सहित गरियाबंद जिले में भी हनुमानज का चालीस मुख्यमंत्री की सद्बुद्धि के लिये किया गया। विश्व हिंदू परिषद जिला सेवा प्रमुख मोंटू दुबे ने बताया कि बजरंग दल हिन्दू युवाओं का समूह होता है जो हिन्दू धर्म की रक्षा के लिए कार्य करता है हिन्दू बेटियों को लव जिहाद, गौ रक्षा, गरीब वर्ग के लोगो को धर्मांतरण से बचाता है इस जैसे पूजनीय संगठन के लोगो को गुंडा कहना हिन्दू समाज का अपमान है जिसे सहन नही किया जाएगा, इसकी विश्व हिंदू परिषद एवं सर्व हिन्दू समाज घोर निंदा करता है एवं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को हनुमानजी सद्बुद्धि प्रदान करे यही कामना करता है। इस मौके पर प्रमुख रूप से बजरंग दल नगर संयोजक अजय नागरची, नगर मंत्री अनुजय सिंह, पप्पू साहू, रवि निर्मलकर, हीरा सोनकर, लक्की सोनकर, भूपेंद्र सोनकर, जयंत देवांगन, अजय चक्रधारी, करण सोनकर, सौरभ साहू, अनुज दुबे, दीपक राजपूत, निखिल यादव इत्यादि बड़ी संख्या में उपस्थित थे।