बाइक सवार से मोबाइल व पैसा लूटा,चार आरोपी गिरफ्तार
रायपुर । राजधानी रायपुर में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो गए है कि वे बेखौफ होकर वारदात को अंजाम दे रहे है। हालांकि पुलिस भी अपराधियों के प्रति लगातार कार्रवाई कर रही है इसके बादवजूद भी अपराध थमने का नाम नही ले रहा है। ऐसा ही मामला वीआइपी क्षेत्र में हुआ है जहां बाइक चालक को रोककर उससे लूट की वारदात को अंजाम दिया गया। मामले में सिविल लाइन थाना पुलिस ने चार आरोपियों को हिरासत में लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है। सिविल लाइन थाने में शनि शर्मा ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। शनि का मोबाइल और चार हजार रुपये लूट लिया गया था। घटना का सीसीटीवी वीडियो पुलिस के हाथ लगा है, जिसमें सब कुछ साफ दिख रहा। घटना 20 मार्च तड़के सुबह चार बजे की है। बाइक सवार सुबह-सुबह तेलीबांधा से जय स्तंभ की ओर जा रहा था। इस दौरान दो बाइक में आए चार बदमाशों ने उसे घेर लिया और पैसे की मांग करने लगे। नहीं देने पर बाइक सवार को गाड़ी से उतार मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान बदमाशों ने पीड़ित से मोबाइल और पैसे लूट लिए। पीड़ित ने घटना की सूचना पुलिस को दी जिसके पुलिस घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई।
इसी तरह रविवार को अरविंद यादव उरला बाजार में अपने दोस्त से मोबाइल पर बात कर रहा था। तभी राजा पुरांडे व उसके अन्य साथी आए। इन्होंने अरविंद से उसका मोबाइल मांगा। अरविंद द्वारा मना करने पर राजा ने गालियां देते हुए चाकू से वार कर दिया। अरविंद को कनपटी के पास चोट पहुंची है। निजी अस्पताल में उसका उपचार चल रहा है। वही घटना के बाद से आरोपी फरार हैं।