मोहन मरकाम ने केंद्र सरकार पर बोला हमला,पढ़ें पूरी खबर
रायपुर । कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा केंद्र सरकार की नीतियोें से देश की जनता महंगाई का सामना कर रही है। उन्होंने कहा मोदी सरकार के सात साल के शासन में खाने के सामानों के दाम आसमान छू रहा है। इससे आम जनता कराह रही है। वहीं छत्तीसगढ़ के प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया ने कहा कि महंगाई बढ़ने का कोई कारण नहीं है। इसके लिए केंद्र सरकार की नीतियां जिम्मेदार है। पुनिया ने कहा केंद्र सरकार के 10 रुपये एक्साइज ड्यूटी कम करने पर भी कई राज्यों में पेट्रोल व डीजल का दाम 100 रुपये से ज्यादा है । वहीं छत्तीसगढ़ सरकार ने भी पेट्रोल और डीजल पर टैक्स कम किया है।
पीएल पुनिया ने कहा यूपीए सरकार की तुलना में मोदी सरकार के कार्यकाल में महंगाई अधिक बढ़ी है। नोटबंदी से अर्थव्यावस्था डगमगाई जो अब तक पटरी पर नहीं आ सकी। यूपीए सरकार में एक्साइज ड्यूटी पेट्रोल में 9 रुपये 30 पैसे थी, अब 23 रुपये 28 पैसे है। इसी तरह डीजल में यूपीए सरकार के समय एक्ससाइज ड्यूटी 3 रुपये 46 पैसे थी जो अब बढ़कर 28 रुपये 37 पैसे है।
यूपीए सरकार अपने कार्यकाल में साल भर में 99 हज़ार करोड़ एक्ससाइज ड्यूटी वसूल करती थी। जबकि एनडीए सरकार 4 लाख 91 हज़ार करोड़ रुपये प्रति प्रतिवर्ष वसूल कर रही है। पिछले 7 सालों में केंद्र सरकार ने 25 लाख करोड़ रुपये एक्ससाइज ड्यूटी वसूल किए। उन्होंने कहा कोरोना काल में भी एक्साइज ड्यूटी से पैसे वसूलते रहे। कच्चे तेल में की कीमतें कम हुई भी तो भी पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ते गए।