मप्र सरकार ने 1.30 लाख स्कूलों के छात्रों को सप्ताह में एक बार बैग ले जाने से छूट दी है
एमपी। मध्य प्रदेश सरकार ने 1.30 लाख स्कूलों के छात्रों को सप्ताह में एक बार बैग ले जाने से छूट देने का फैसला किया है। एक अधिकारी ने कहा कि एमपी में 1.54 करोड़ छात्रों की सामूहिक संख्या वाले 1.30 लाख स्कूल हैं। कक्षा 1-2 के छात्रों को 1.6 से 2.2 किलोग्राम वजन का स्कूल बैग ले जाना होगा, जबकि कक्षा 3-5 के छात्रों को 1.7 से 2.5 किलोग्राम वजन का स्कूल बैग ले जाना होगा।