सड़क पर बैठे एक दर्जन से अधिक आवारा मवेशियों को नगर पालिक निगम रिसाली की टीम ने पकड़ा
भिलाई। शहर को स्वच्छ व साफ रखने के साथ दुर्घटना मुक्त करने के उद्देश्य से सड़कों पर घूमने व बैठे रहने वाले आवारा मवेशियों की धरपकड़ अभियान शुरू हो गई है।
रोका छेका संकल्प अभियान निगम सीमाक्षेत्र में चलाया जा रहा है। अभियान में लगे कर्मचारियों द्वारा हर दिन आवारा पशुओं को पकड़ने का कार्य कर रहे है। जिसमें रोजाना सड़कों पर घूमने वाले मवेशियों को पकड़ने की कार्रवाई की जा रही है। नगर पालिक निगम रिसाली द्वारा बुधवार की सुबह करीब एक दर्जन से ज्यादा सड़क किनारे बैठे आवारा मवेशियों को पकड़कर कांजी हाउस ले जाया गया । इस दौरान मरौदा टैंक के सीतला मंदिर के पास सड़क किनारे बैठे मवशियों को नगर निगम की टीम ‘काऊ कैचर’ टीम पकड़कर ले गई।