नवोदय के भवन अब लगेगा शासकीय कन्या विद्यालय
“संतोष सोनकर की रिपोर्ट”
राजिम। शहर के कन्या शाला में संचालित केंद्रीय नवोदय विद्यालय का नए भवन पांडुका में शिफ्टिंग होने के उपरांत अब यह भवन पुनः कन्या शाला का हो जाएगा। इसके लिए जिला शिक्षा अधिकारी ने आदेशित भी कर दिया है। उल्लेखनीय है कि गत दो-तीन दिनों से शहर के गलियारों में यह मांग तेजी से हो रही थी कि नवोदय विद्यालय का भवन खाली है वहीं पर आत्मानंद विद्यालय को संचालित किया जाए। वैसे जिला प्रशासन ने आत्मानंद विद्यालय के लिए शासकीय राम विशाल पांडे उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय का चयन कर लिया गया है। शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति के पश्चात प्रवेश प्रक्रिया के साथ ही विद्यालय प्रारंभ करने की तैयारियां जोर शोर से हो रही है। इस संबंध में शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय राजिम के व्याख्याता डॉ. संतोष शर्मा ने बताया की 6 वर्ष पूर्व वैकल्पिक व्यवस्था के तहत जिलाधीश एवं जिला शिक्षाधिकारी गरियाबंद के विशेष निर्देश पर प्राचार्य द्वारा शासकीय कन्या पूर्व माध्यमिक शाला राजिम भवन को नवोदय विद्यालय हेतु नवीन निर्माण होने तक अस्थाई रूप से हस्तांतरित किया गया था।जिस कारण पूर्व माध्यमिक कन्या शाला, उच्च माध्यमिक कन्या शाला भवन में दो पालियों में संचालित हो रही है। जिससे नवमीं से बारहवीं तक के छात्राओं को विभिन्न प्रकार के संसाधनों एवं स्थानाभाव के कारण पिछले 6 वर्षों से अध्ययन एवं अध्यापन व्यवस्था प्रभावित हुई है, प्रायोगिक कक्ष, पुस्तकालय, सभा कक्ष, खेल परिसर, कीड़ा कक्ष, कंप्यूटर कक्ष आदि की व्यवस्था नहीं होने से बच्चों का सर्वांगीण विकास प्रभावित हुआ है। आगे उन्होंने बताया कि नवोदय विद्यालय का नवीन भवन का निर्माण पांडुका में पूर्ण हो चुका है एवं शिफ्टिंग का कार्य जारी है। पूर्व माध्यमिक कन्या शाला का मूल भवन प्राप्त होने से छठवीं से बारहवीं तक के छात्राओं के लिए उचित एवं अनुकूल व्यवस्था बेहतर संसाधनों के साथ होने पर शैक्षिक व्यवस्था सुदृढ़ होगी एवं दर्ज संख्या के अनुसार कमरों की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित होने से प्रायोगिक कक्षाएं, पुस्तकालय, कंप्यूटर कक्ष आदि के लिए पर्याप्त कमरे मिलेंगे। जिससे बच्चों का सर्वांगीण विकास संभव हो पाएगा। अतः बच्चों के उज्जवल भविष्य एवं हित को ध्यान में रखते हुए जिला शिक्षा अधिकारी करमन खटकर द्वारा प्राचार्य नवोदय विद्यालय राजिम को शिफ्टिंग उपरांत अविलंब शासकीय कन्या शाला राजिम को यह भवन हस्तांतरित करने हेतु आदेशित किया है।