जवानों को नुकसान पहुंचाने नक्सलियों ने जंगल में प्लांट किया था बम,5 केजी का आईडी बरामद
जगदलपुर । सुकमा जिले में जवानों ने माओवादियों के नापाक मंसूबों को एक बार फिर नाकाम दिया है। सर्चिंग पर निकली कोबरा 206 वाहिनी की D कंपनी ने एलमागुंडा और मिनपा के बीच 5 KG का IED बरामद किया है। नक्सलियों ने जवानों को नुकसान पहुंचाने जंगल में बम को प्लांट किया था। सर्चिंग पर निकले जवानों की सतर्कता से बड़ा हादसा टल गया। बीडीएस (बम निरोधक दस्ता) की टीम ने बम को विस्फोट कर निष्क्रिय कर दिया। बम इतना शक्तिशाली था कि जवान चपेट में आते तो बड़ा नुकसान हो जाता। सुकमा जिले के एलमागुंडा व मिनपा के बीच जवानों को नुकसान पहुंचाने माओवादियों ने आईईडी लगाकर बड़ी घटना को अंजाम देने की साजिश रची थी, जिसे सर्चिंग टीम ने नाकाम कर दिया है। जानकारी के अनुसार कोबरा 206 वाहिनी के द्वितीय कमान अधिकारी अनिल कुमार, डिप्टी कमांडेंट प्रशांत राय और सौरभ यादव के नेतृत्व में टीम सर्चिंग पर निकली थी।