एनसीसी का दस दिवसीय संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर एवं आरडीसी सलेक्शन शिविर प्रारंभ
रायपुर। 27 छग बटालियन एनसीसी रायपुर द्वारा दस दिवसीय संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर एवं आरडीसी सलेक्शन शिविर एनसीसी व केम्पिंग एरिया लखौली, आरंग में दिनांक 10 नवम्बर 2021 से 19 नवम्बर 2021 तक आयोजित किया जा रहा है। शिविर का शुभारंभ कमाण्डिग आफिसर (कैम्प कमाडेट) कर्नल चेतन गुरूबवश द्वारा किया गया।अपने प्रारंभिक उद्बोधन में कैम्प कमांडेंट कर्नल चेतन गुरुबक्श ने ट्रेनिग विथ फन का संदेश दिया साथ ही एनसीसी का ध्येय वाक्य एकता और अनुशासन एनसीसी के उदेश्य एवं लाभ तथा विभिन्न कैम्प के बारे मे विस्तार से कैडेट्स को समझाया और उनको उत्साहित करते हुये व्यक्तिगत स्वच्छता तथा व्यक्तित्व विकास पर बल दिया। उन्होने एनसीसी द्वारा कैडेट्स को भारतीय सेना से अवगत होने का श्रेष्ठ मच बताया तथा एक दूसरे का आदर करने पर जोर दिया।इस अवसर पर कमाडेट ने कैम्प के सफल संचालन हेतु कैडेट्स को एकता और अनुशासन का पालन करने का संदेश दिया। इस शिविर में एनसीसी अधिकारी सुबेदार मेजर प्रथम सिंह और सभी पीआई स्टाफ इस दौरान ट्रेनिंग की कार्यवाहियों को अंजाम देंगे जिसमे विभिन्न महाविद्यालय से करीब 600 छात्र-छात्राएं भाग ले रहे है। छात्र-छात्राओं को 10 दिन तक हथियार प्रशिक्षण फायरिंग डिल समाज सेवा तथा अन्य विषयों का प्रशिक्षण दिया जायेगा और विभिन्न प्रतियोगिता खेलकुद झील कम्पीटिशन, फायरिंग कम्पीटिशन, सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा।