बस्तर में दबंगई की नई गाथा, 1 एकड़ शासकीय जमीन को लिया हड़प,तहसीलदार से लेकर पटवारी द्वारा दिया जा चुका है नोटिस

Spread the love
“सुभाष रतनपाल जर्नलिस्ट”

जगदलपुर। नियानार में एक दबंग को सरकारी अफसरों का किसी भी प्रकार से कोई डर दिखाई नही दे रहा है, जिसके चलते दबंग के द्वारा अपने जमीन के साथ ही सरकारी भूमि को भी अपना बताने के साथ ही उसपर कब्जा कर लिया है, मामले की शिकायत पटवारी से लेकर तहसीलदार तक पहुँची, जहां जमीन को खाली कराने के लिए नोटिस भी दिया गया, लेकिन दबंग के ऊपर कोई भी असर नही पड़ा।
मामले के बारें में जानकारी देते हुए ग्रामीणों ने बताया कि नियानार में रहने वाले एक दबंग के द्वारा अपने जमीन से लगे हुए सरकारी जमीन पर अपना आधिपत्य जमाते हुए उसपर अपना कब्जा कर लिया है, पहले थोड़े से जमीन पर कब्जा किया, फिर देखते ही देखते 1 एकड़ जमीन को घेरते हुए उसपर कब्जा कर लिया, जिसके बाद ग्रामीणों ने इसकी जानकारी गाँव के सरपंच से लेकर पटवारी तक को दिया, जहां पूरी जांच में पता चला कि सरकारी जमीन को कब्जा करते हुए उसपर बाउंड्री घेरने के साथ ही वहां पर दुकान का निर्माण भी किया जा चुका है, जिसपर ग्रामीणों की आपत्ति के बाद अधिकारी मौके पर पहुँच उसे दबंग को समझाने की कोशिश भी की, लेकिन दबंग ने अब तक उस जगह को खाली नही किया है।
वही इस मामले को लेकर तहसीलदार पुष्पराज पात्रा का कहना है कि 1 एकड़ सरकारी जमीन पर युवक के द्वारा कब्जा किया है, उसे 2 बार नोटिस देने के साथ ही नियानार कोर्ट में भी उसे बुलाकर समझाया गया है, लेकिन युवक ने अब तक सरकारी जमीन को खाली नही किया है, वही युवक के कब्जे में एक एकड़ जमीन के लिये उसे बेदखली का आदेश भी दिया गया है, लेकिन अब तक युवक ने इस कार्यवाही को लेकर कोई डर नही दिख रहा है, वही निर्माण कार्य जारी है, वही अब प्रशासन के द्वारा उसे आखरी मौका दिए जाने की बात कही है, अगर युवक जमीन को खाली नही करेगा तो प्रशासन के द्वारा उस निर्माण को तोड़ने का आदेश जारी कर देगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.