The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

National

दहेज के रकम 40 हजार रुपये कम देने पर नव विवाहिता की पति व ससुराल वालों ने मिलकर कर दी हत्या,पति सहित सात के खिलाफ मामला दर्ज

Spread the love

बिहार। नवादा जिले में 40 हजार दहेज में कम मिलने पर नव विवाहिता की गला घोंटकर पति व ससुरालवालों ने उसकी हत्या कर दी । घटना 24 जून को मुफस्सिल थाना क्षेत्र के झुनाठी गांव की बताई जा रही है। मृतका 21 वर्षीया सुषमा कुमारी झुनाठी गांव के रामबरण पंडित से 6 जून 22 को हुई थी। मायके वाले नव विवाहिता को अस्पताल ले गए जहां डॉक्टर ने चेक करने के बाद उसकी मृत्यु हो जाने की जानकारी दी।
घटना की सूचना पर मुफस्सिल पुलिस रात में झुनाठी गांव पहुंची। परंतु परिवार वाले तब तक घर से फरार हो चुके थे। पुलिस अभिरक्षा में 25 जून की सुबह सदर अस्पताल में लाश का पोस्टमार्टम कराया गया। पोस्टमार्टम के बाद लाश मायके वालों को सौंप दी गयी। मुफस्सिल एसएचओ पवन कुमार ने घटना की पुष्टि की है। एसएचओ के मुताबिक प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी।
बताया जाता है कि नालंदा जिले के गिरियक थाना क्षेत्र के पावापुरी इसुआ गांव के सुनील पंडित की बेटी सुषमा कुमारी की शादी 6 जून 2022 को हिन्दु रीति रिवाज से मुफस्सिल थाना क्षेत्र के झुनाठी गांव के चंदेश्वर पंडित उर्फ चांदो पंडित के बेटे रामबरण पंडित के साथ धूमधाम से हुई थी। मृतका के भाई रविकांत कुमार के मुताबिक शादी में 5 लाख रुपये दहेज की मांग की गई थी। परंतु रुपये कम पड़ जाने के कारण 40 हजार रुपये नहीं दे पाये थे। फिर भी शादी में कोई कसर नहीं छोड़ी गयी और स्वागतपूर्वक बारात विदा की गई।
मृतका के भाई का आरोप है कि शादी के बाद से ही उसकी बहन के ससुराल वाले 40 हजार रुपये दहेज के लिए उसे लगातार प्रताड़ित कर रहे थे। इस बीच उसने कई बार फोन पर मायके वालों को प्रताड़ना की जानकारी दी थी। परंतु सक्षम नहीं हो पाने के कारण मायके वाले रुपये उसे नहीं दे सके। इसी बीच 24 जून को उसकी हत्या कर दी गई। मायके वालों ने सुषमा से फोन पर बात करने की कोशिश की, बात नहीं होने पर वे लोग झुनाठी गांव पहुंचे। जहां घर में सुषमा मृत पड़ी पायी गयी। ससुराल वाले सभी लोग मौके से फरार पाये गये। मृतका के पिता सुनील पंडित की रिपोर्ट पर पुलिस ने पति और ससुराल के सात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *