राकेश टिकैत ने किसानों से देशव्यापी आंदोलन के लिए तैयार रहने को कहा
नईदिल्ली । भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) के नेता राकेश टिकैत ने किसानों से एमएसपी पर कानून और केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी को हटाने सहित अपनी मांगों को लेकर देशव्यापी आंदोलन के लिए तैयार रहने को कहा है। वह संयुक्त किसान मोर्चा की ओर से आयोजित धरना में किसानों को संबोधित कर रहे थे। टिकैत ने कहा, “अगर एसकेएम कमजोर हो जाता है, तो सरकारों को किसानों का भला होगा।”