भारत सरकार के संयुक्त सचिव नीलेश कुमार शाह ने धमतरी सहित कुरूद और मगरलोड ब्लॉक में देखी जलशक्ति अभियान की प्रगति

Spread the love

”वैभव चौधरी की रिपोर्ट”

धमतरी। पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय, भारत सरकार के संयुक्त सचिव नीलेश कुमार शाह ने अपने तीन दिवसीय प्रवास के दौरान आज दूसरे दिन धमतरी के कलेक्टोरेट सहित कुरूद, मगरलोड विकासखण्ड में जल संरक्षण, संवर्द्धन एवं संचयन के कार्यों का निरीक्षण किया। वे सबसे पहले कलेक्टोरेट के पास स्थित जनसम्पर्क कार्यालय से लगे रैन वॉटर हार्वेस्टिंग का मुआयना किए तथा उसके उपयोग के बारे में जानकारी ली।
इसके बाद नीलेश शाह कुरूद विकासखण्ड के ग्राम गोजी में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत तालाब के पानी से विकसित किए जा रहे मिश्रित वृक्षारोपण का निरीक्षण किए। मौके पर गोजी के सरपंच ने बताया कि तालाब खुदाई से ना केवल गांव का बल्कि आसपास के क्षेत्र का जलस्तर भी काफी बढ़ा है। गोजी में ही रैन वॉटर हार्वेस्टिंग और नहर का भी निरीक्षण उन्होंने किया। इस मौके पर कलेक्टर पी.एस.एल्मा भी मौजूद रहे। संयुक्त सचिव ने गोजी स्थित ई-ग्राम पंचायत में अधिकारियों से चर्चा भी की। मगरलोड के मेघा में शीतला तालाब पर बने अमृत सरोवर को देख नीलेश शाह ने इसके सौंदर्यीकरण पर बल दिया। इस मौके पर संयुक्त सचिव सहित उपस्थित अधिकारियों ने अमृत सरोवर में वृक्षारोपण भी किया। इसी तरह सौंगा में भी मिश्रित वृक्षारोपण और तालाब का निरीक्षण किया। इसके बाद श्री शाह ने मगरलोड के सिंगपुर का मुआयना किया। यहां जल संरक्षण के उद्देश्य से जंगल के भीतर बारिश के पानी को नाला बनाकर बंधान किया गया है। इस पानी का अधिक से अधिक सदुपयोग करने के निर्देश उन्होंने अधिकारियों को दिए। इसके बाद संयुक्त सचिव ने राउतमुड़ा में बारिश के पानी को संचित करने सीमित दूरी तक बने नाली का निरीक्षण किए और तकनीकी बारीकियों से रू-ब-रू हुए। इस अवसर पर प्रशिक्षु वनमण्डलाधिकारी ग्रीष्मी चांद, राज्य तकनीकी सलाहकार प्रियंका सोनवर्षा, जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी उपेन्द्र चंदेल सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.