संविधान में न कोई छोटा है न बड़ाः बृजमोहन
“संजय चौबे की रिपोर्ट”
रायपुर । भाजपा विधायक एवं पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने गोल बाजार मर्चेन्ट एसोसिएशन की ओर से आयोजित आज गणतंत्र दिवस झंडावंदन समारोह में बोलते हुए कहा कि संविधान ने हमें बोलने, काम करने, आंदोलन करने तथा मांग करने का अधिकार दिया है। संविधान में न कोई छोटा है न बड़ा, भीख मांग कर जीने वाले को भी वही अधिकार है जो महल में रहने वालों को है। हमारी सबसे बड़ी भगवान भारत माता हैं। आज का दिन भारत माता का दिन है, उसके प्रतीक के रूप मे हम तिरंगा झंडा को फहराते हैं। आज हम प्रण करें कि ऐसा कोई काम नहीं करेंगे जिससे देश का नुकसान हो, समाज का नुकसान हो, भारत माता का अपमान हो। उन्होंने कहा कि कश्मीर, पंजाब और नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में कुछ होता है तो इसका असर हम सब पर पड़ता है। हम सब हमें क्या करना है कह कर आंखे बंद नहीं कर सकते हैं, क्योंकि तब आग हमारे घर तक आ जाएगी। उन्होंने कहा कि सुखी रहना है तो संविधान के अनुसार चलें। कार्यक्रम में भाजपा नेता केदार गुप्ता, जीतेन्द्र बरलोटा, पार्षद सीमा कंदोई, नवीन चंद्राकर तथा व्यापारीगण प्रमुख रूप से उपस्थित थे।