दो दिन से भोरमदेव मन्दिर परिसर में नही मिल रहा एक भी नारियल , दर्शन करने आ रहे श्रद्धालु हो रहे परेशान
”दीपक ठाकुर की रिपोर्ट”
कवर्धा।प्रदेश का प्रसिद्ध खुजराहों के नाम से जानने वाला भोरमदेव मन्दिर में श्रद्धालुओं को एक नारियल तक भगवान भोलेनाथ में चढ़ाने को नही मिल पा रहा है। बिना प्रसाद के ही श्रद्धालु दर्शन कर रहे है।
दरसअल भोरमदेव महोत्सव को देखते हुए प्रशासन ने भोरमदेव परिसर में लगे दुकानों के सामने के टपरी को हटाने की कार्रवाई की है। दो दिन पहले बोड़ला तहसीलदार, एसडीएम सहित पुलिस जवान भोरमदेव मन्दिर के आसपास के दुकानों के सामने बने लारी को तोड़ दिया गया। प्रशासन ने कुछ दुकानों पर बुलडोजर चलाया जबकि कई दुकानों को छोड़ दिया गया। इससे दुकानदार अधिक नाराज हो गए और दो दिन में मन्दिर परिसर के सभी दुकानों को बंद कर दिया गया। इसके कारण मन्दिर परिसर में एक भी नारियल व अन्य प्रसाद सही खाने पीने का कुछ भी समान नही मिल रहा है। इससे श्रद्धालु अधिक परेशान हो गए है। इधर दुकानदार सुबह कलेक्टर से मुलाकात कर अतिक्रमण पर बिना नोटिस के कार्रवाई किये जाने का विरोध कर रहे है।