The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

Chhattisgarh

अब प्रदेश कांग्रेस कमेटी में पीसीसी अध्यक्ष का भी होने लगा विरोध

Spread the love

रायपुर। प्रदेश कांग्रेस कमेटी में भू-माफिया और बाहर से आ गए कांग्रेसियों को प्रदेश पदाधिकारी बनाए जाने को लेकर जमकर विरोध हो रहा है। इसके चलते प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम के विरोध में आवाज उठने लगी है। वरिष्ठ कांग्रेस जनों का स्पष्ट कहना है कि हम लोग बरसों से कांग्रेस की सेवा कर रहे हैं इसके बावजूद कांग्रेस की सत्ता आते ही पुराने और निष्ठावान कांग्रेसियों की प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम अनदेखी कर रहे हैं। पीसीसी अध्यक्ष दलाल किस्म के छूटभैया नेताओं की चमचागिरी में ऐसे लोगों की नियुक्ति कर रहे हैं जो लोग सामाजिक और राजनीतिक तौर पर कहीं से भी कांग्रेसी नहीं थे और जो कांग्रेस के संघर्ष के दिनों में भारतीय जनता पार्टी के मोहरे बन कर कार्य करते थे ऐसे लोगों को संगठन में तवज्जो दी जा रही है। वरिष्ठ कांग्रेसी इसी आशय से प्रियंका गांधी और राहुल गांधी को शिकायत पत्रभेज रहे हैं। दूसरी ओर वरिष्ठ कांग्रेस जनों ने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को खुली चिट्ठी भी लिखी है जिसमें स्पष्ट कहा गया है कि पैसा लेकर एक अल्पसंख्यक नेता ने मोहन मरकाम के पास चमचागिरी कर अधिकांश लोगों को पदाधिकारी बनवाया है। इस चिट्ठी की खबर लगभग सभी बड़े नेताओं को हो गई है,चिट्ठी बनाने से पहले वरिष्ठ कांग्रेस जनों ने रायपुर शहर के दो अलग-अलग कांग्रेसियों के अड्डों में बैठक की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *