एनएसयूआई नगरी का बैठक हुआ संपन्न, अमित शाह का पुतला दहन कर जताया विरोध
“वैभव चौधरी की रिपोर्ट”
धमतरी। एनएसयूआई नगरी द्वारा विधायक निवास में एनएसयूआई कार्यकर्ताओं का बैठक आहूत किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर जिला अध्यक्ष राजा देवांगन उपस्थित रहे।बैठक का मुख्य तौर पर संगठन विस्तार व आने वाली संगठन के रूपरेखा पर चर्चा की गई ।एनएसयूआई जिलाध्यक्ष राजा देवांगन ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि दो साल कोरोना के चलते महाविद्यालयों में जिस स्तर से एनएसयूआई छात्र-छात्राओं के लिए काम करती है उसमें कमी आई है अब कोरोना के चले जाने से महाविद्यालय में पुनः रौनकता आई है एनएसयूआई का हर एक सिपाही महाविद्यालय में छात्र-छात्राओं की सेवा के लिए तत्पर रहेंगे। सुखराम नागे महाविद्यालय में जाकर विभिन्न समस्याओं से प्राचार्य को रूबरू करा कर समस्याओ के समाधान पर चर्चा किया गया ।
केंद्र की मोदी सरकार द्वारा लगातार सरकारी एजेंसियों का दुरूपयोग करते हुये कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व को परेशान करके देश मे व्याप्त मूल भूत समस्याओं से देश की जनता का ध्यान भटकाने का कार्य मोदी व अमित शाह कर रहे है जिसका विरोध लगातार दिल्ली में एनएसयूआई राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन ,प्रदेश प्रभारी विशाल चौधरी व एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडे के द्वारा किया जा रहा है जिसके चलते उन्हें बलपूर्वक पिछले 4 दिनों से गिरफ्तार किया जा रहा है जिसके विरोध में एनएसयूआई ने बजरंग चौक नगरी में मोदी शाह का पुतला दहन कर जमकर नारेबाजी करते हुये विरोध दर्ज कराया।इस दौरान एनएसयूआई धमतरी जिलाध्यक्ष राजा देवांगन,सोनू चौहान,आदित्य ठाकुर, आदित्य तिवारी ,धमतरी जिला सचिव गीतेश साव ब्लॉक अध्यक्ष अंकुश देवांगन उपाध्याय मनीष नेताम ,नोमेश सिन्हा,ऋषि साहू,वासुदेव नागेश महासचिव दुष्यंत माली,सत्यम भट्ट ,अमनराज निराला,डेविड रामटेके,जसवंत कुमार,घनश्याम साहू,विवेक कुमार साहू,महेंद्र कुमार,जागेश्वर, उदित कुमार,प्रवीण कुमार,रोशन मुकेश सोनबेर,निखिल उपस्थित थे।