एनटीपीसी कोरबा ने ऑनलाइन कक्षाओं में शिक्षण प्रभावशीलता बढ़ाने के लिए 3 दिवसीय कार्यशाला का किया आयोजन
काेरबा । एनटीपीसी कोरबा के कर्मचारी विकास केंद्र ने ऑनलाइन कक्षाओं में शिक्षण प्रभावशीलता बढ़ाने पर 3 दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया। सत्र की मुख्य अतिथि निबेदिता बसु, अध्यक्षा, एनटीपीसी कोरबा मैत्री महिला समिति थीं। जिन्होने ऑनलाइन कक्षाओं की चुनौतियों पे बात करी एवं क्षिक्षकों को सत्र में बढ़ चढ़ के हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया। सत्र में मैत्री महिला समिति से शांति झा, नबनिता कर और सुमिता दत्ता भी उपस्थित थीं।सत्र का संचालन एडुमास्टर्स के संस्थापक उल्लास नायर और नीलोफर सिंह द्वारा किया जाएगा, जो शिक्षकों को युवा छात्रों के लिए ऑनलाइन सीखने की गतिशीलता के बारे में बताने और इसे और अधिक प्रभावी बनाने में मदद करेंगे।
कोविड 19 ने वैश्विक शिक्षा शिक्षा प्रणाली की गतिशीलता को बदल दिया है, अतः ई-लर्निंग के अनुस्वरूप शिक्षा प्रणाली को ढालना महत्वपूर्ण हो जाता है। सत्र का उद्देश्य ऑनलाइन लर्निंग की बाधाओं को दूर करना था एवं सत्रह में टाइयनी कॉटेज स्कूल के शिक्षकों की भागीदारी रही।