The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

ChhattisgarhMISC

जिला जनसंपर्क कार्यालय में पूर्ण तालाबंदी जनसंपर्क अधिकारी संघ के आव्हान पर अधिकारी कर्मचारियों ने लिया सामूहिक अवकाश

Spread the love

”वैभव चौधरी की रिपोर्ट”

धमतरी। जनसंपर्क संचालनालय में प्रदेश सरकार द्वारा राज्य प्रशासनिक सेवा के कनिष्ठ अधिकारी की नियुक्ति संचालक के पद पर किए जाने के विरोध सहित विभिन्न मांगों को लेकर जनसंपर्क अधिकारी संघ के आव्हान पर रायपुर स्थित संचालनालय सहित प्रदेश भर के सभी जिला जनसंपर्क कार्यालयों में आज सामूहिक अवकाश लेकर अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा कलमबंद हड़ताल की गई। इसी क्रम में ज़िला जनसंपर्क कार्यालय में पदस्थ अधिकारी और कर्मचारियों ने कलमबंद हड़ताल कर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान कार्यालय के दरवाजों पर ताले लटके नज़र आए। इसके पहले, कल 11 जुलाई को जिला जनसंपर्क कार्यालय के सभी अधिकारी -कर्मचारियों ने संघ के आव्हान पर काली पट्टी लगाकर ड्यूटी कर अपना विरोध प्रदर्शन किया, साथ ही उप संचालक जनसंपर्क ने कलेक्टर पीएस एल्मा से मिलकर समस्त स्टाफ का 12 अक्टूबर को सामूहिक अवकाश पर रहने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत कर उन्हें अवगत कराया। उल्लेखनीय है कि जनसंपर्क अधिकारी संघ की उक्त हड़ताल का प्रदेश राजपत्रित अधिकारी संघ ने समर्थन करते हुए आज विभिन्न जिलों में विरोध के तौर पर राजपत्रित अधिकारियों ने काली पट्टी लगाकर ड्यूटी की।
          

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *