The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

Chhattisgarh

14 सूत्रीय मांगों को लेकर अधिकारी कर्मचारियों ने सीएम के नाम एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

Spread the love
“दीपक साहू की रिपोर्ट”

कुरूद। फेडरेशन रायपुर के प्रांतीय आह्वान पर छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन कुरूद के द्वारा 14 सूत्री मांग पत्र के मुद्दों के निराकरण हेतु सीएम के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में बताया गया है कि प्रमुख सचिव स्तरीय कमेटी को गठन 17 सितंबर 2021 को किया था। समिति को परीक्षण कर अपना अभिमत शासन के समक्ष प्रस्तुत करना था 3 माह का समय अवधि व्यतीत हो जाने के बावजूद हमारे संज्ञान में समिति के द्वारा किए गए कार्यवाही की कोई जानकारी नहीं है। जो कि अत्यंत खेद का विषय है। इससे राज्य के कर्मचारी अधिकारी आक्रोशित हैं। अवगत हो कि राज्य शासन के द्वारा 14% लंबित मंगाई भत्ता 1 जुलाई 2019 से 30 जून 2021 तक (कुल 2 वर्ष) 5% दर पर महंगाई भत्ता के बकाया एरियर्स का भुगतान सातवें वेतनमान पर गृह भाड़ा भत्ता स्वीकृति एवं सातवें वेतनमान का बकाया एरियर्स के भुगतान को देय तिथि अनुसार नहीं कर प्रदेश के कर्मचारियों, अधिकारियों, पेंशनरों के सेवा शर्तों संबंधी मौलिक अधिकारों का हनन कर रहा है। जबकि 4 सितंबर 2021 को मुख्यमंत्री के साथ हुई बैठक में भुगतान के तरीकों पर चर्चा के दौरान निर्णय करने का आश्वासन दिया गया था ।कर्मचारी अधिकारियों के मौलिक अधिकारों के खनन संबंधी राज्य शासन के रवैया के विरुद्ध छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन 12 जनवरी को मौलिक अधिकार रैली, 28 एवं 29 जनवरी को सामूहिक अवकाश पर रखकर आंदोलन करने का निर्णय लिया है। प्रदेश के शासकीय सेवकों को केंद्र के समान लंबी 14% महंगाई भत्ता एवं सातवें वेतनमान के अनुरूप गृह भाड़ा भत्ता स्वीकृत करने छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन रायपुर के प्रांतीय आह्वान पर बुधवार को दोपहर लंच अवधि में छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ब्लाक कुरूद द्वारा लंबित 14% महंगाई भत्ता एवं सातवें वेतनमान के अनुरूप भाड़ा भत्ता स्वीकृत करने बाबत मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम कुरूद को ज्ञापन सौंपा गया । जिसमें ब्लाक संयोजक मनोज टंडन के नेतृत्व में संरक्षक देवेन्द्र दादर, कोषाध्यक्ष नंदकुमार हिरवानी, वेदनाथ चन्द्राकार,वीरेन्द्र बैस, जितेन्द्र सोनकर, राजेश पाण्डेय, योगेन्द्र चन्द्राकर, हुमन चन्द्राकर, पवन बांसकर, कमलेश्वर साहू, जेके साहू, रवि यादव, चन्द्रकुमार मनहर,पीसी सेन, राजेंद्र श्रीवास्तव, टीएल कोसरे, इत्यादि कर्मचारी नेता कोविड नियमों का पालन कर शामिल हुए ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *