The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

ChhattisgarhPolitics

सासंद दीपक बैज ने कहा—समाधान शिविर के नाम पर खाना पूर्ति न करे अधिकारी,अन्यथा होगी कड़ी कार्यवाही

Spread the love

तोकापाल।आज बस्तर साँसद दीपक बैज व ग्रामीण जिलाध्यक्ष बलराम मौर्य विकासखंड तोकापाल के ग्राम पंचायत एर्राकोट में आयोजित सभी शासकीय योजनाओं की जानकारी व समाधान हेतु’समाधान शिविर”में शामिल हुए।
समाधान शिविर एर्राकोट में सम्मिलित हुए साँसद बैज ने एसडीएम,तहसीलदार व सम्बंधित अधिकारीयो व कर्मचारियों की नदारद उपस्थिति देखकर नाराजगी जाहिर की,श्री बैज ने कहा समाधान शिविर सरकार की महत्वपूर्ण योजना है।जिसका मुख्य उद्देश्य जनता की समस्याओं का तत्काल निराकरण करना है। श्री बैज ने आगे कहा आम जनता का कार्य अधिकारी पूरी जवाबदारी से करे,जनता के कार्य में ढील व लापरवाही बरतने वाले अधिकारी कर्मचारी तत्काल अपनी कुर्सी छोड़ दें।आम जनता के किसी भी कार्य मे लापरवाही बिल्कुल बरदाश्त नही की जाएगी। जनता की समस्या का निराकरण करना हम सबकी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है,अन्यथा कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी। विदित हो कि साँसद बैज जनता की परेशानियो को दूर करने हेतु हमेशा तत्तपर रहते हैं इस अवसर पर जनप्रतिनिधिगण व अधिकारीगण एवं ग्रामिणजन उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *