स्कूलों में आफलाइन और कालेजों में आनलाइन परीक्षा,छत्तीसगढ़ पैरेंट्स एसोसिएशन ने स्कूलों में भी आनलाइन ही परीक्षा कराने की मांग की
रायपुर। प्रदेश में कोरोना के नाम पर छूट लेकर कालेज के छात्र-छात्राओं की घर बैठे परीक्षा ली जा रही है। कोरोना संक्रमण के नाम पर पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय और इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय में भी आनलाइन ही परीक्षा आयोजित की जा रही है, लेकिन स्कूलों में बच्चों को परीक्षा केंद्र आना पड़ेगा। एक ही राज्य में कोरोना को लेकर दो-दो तरह की गाइडलाइन देखने को मिल रही है। बतादें कि छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल समेत तमाम होम परीक्षाएं आफलाइन कराई जा रही है। इसे लेकर छत्तीसगढ़ पैरेंट्स एसोसिएशन ने स्कूलों में भी आनलाइन ही परीक्षा कराने की मांग की है। एसोसिएशन के अध्यक्ष किस्टोफर पाल ने यहां आनलाइन ही परीक्षा की मांग करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और स्कूल शिक्षा मंत्री डा. प्रेमसाय सिंह टेकाम को पत्र लिखा है। पत्र के माध्यम से बताया गया है कि बच्चों ने सालभर आनलाइन पढ़ाई की है। अब उनकी परीक्षा आनलाइन की बजाय आफलाइन ली जा रही है। इसे बच्चों को दिक्कत महसूस हो रही है।पिछले दिनों इंदिरा गांधी कृषि विश्वविश्वविद्यालय ने आफलाइन परीक्षा लेने के लिए निर्णय लिया था लेकिन इसके खिलाफ लगातार छात्र विरोध कर रहे थे। अंतत: विश्वविद्यालय प्रबंधन बैकफुट पर आया और यहां भी अब आनलाइन ही परीक्षा ली जाएगी। वहीं पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय में पहले से ही सेमेस्टर परीक्षाएं आनलाइन मोड पर आयोजित कराई जा रही हैं।

