महापौर के निर्देश पर बेहतर पेयजल के लिए पम्प ऑपरेटरो को किया अलर्ट,जल विभाग अध्यक्ष हाशमी और प्रभारी आयुक्त ने ली बैठक
“दीपक साहू की रिपोर्ट”
धमतरी। गर्मी के इन दिनों में लोगो को पेयजल समस्या का सामना न करना पड़े इसके लिए नगर निगम द्वारा पूरा प्रयास किया जा रहा है। जल आवर्धन प्लांट के लिए एक्स्ट्रा मोटर पम्प मंगाने से लेकर टैंकरों को तैनात किया गया है, वहीं पम्प ऑपरेटरो को अलर्ट किया गया है कि गर्मी में समय का खास ख्याल रखते हुए पम्प चालू कर, लीकेज, बिजली बंद जैसी समस्या पर भी पैनी नजर रखने निर्देश दिया गया है। नगर पालिक निगम के सभा कक्ष में पंप आपरेटरों की बैठक नगर पालिक निगम जल विभाग अध्यक्ष अवैश हाशमी और प्रभारी आयुक्त श्री पदमवार ने लिया। कर्मचारियों से उनकी कार्यशैली के बारे में पूछा और कुछ समस्या हो तो अवगत कराने कहां। जल विभाग अध्यक्ष हाशमी ने आपरेटरों को आवश्यक निर्देश दिए और कहा कि गर्मी के मौसम को ध्यान में रखते हुए शहर की जनता को बेहतर पेयजल व्यवस्था हेतु अपने अपने क्षेत्रों में ड्यूटी के समय डटे रहे। अपने क्षेत्र के लीकेज और टोटी के बारे में जल विभाग को जानकारी देकर सुधरवाए और लाईट बंद होता है तो तत्काल बिजली आफिस में सम्पर्क करे या जाकर जल्द सुधरवा कर आम नागरिक को पेयजल सुचारू रूप से उपलब्ध कराने में लेट लतीफी न करे।मोटर पंप खराब होने पर पंप चालक खड़े होकर कार्य करवाए। बैठक में पम्प ऑपरेटरो ने कुछ समस्या रखी, उन्हें आश्वस्त किया गया कि जल्द ही निराकरण किया जाएगा।