अंगना मा शिक्षा कार्यक्रम सम्पन्न
“संतोष सोनकर की रिपोर्ट”
राजिम । छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग समग्र शिक्षा के निर्देश पर अंगना मा शिक्षा भाग 2.0 के तहत शाला स्तरीय माता उन्मुखीकरण व लइका मड़ई का आयोजन शासकीय प्राथमिक शाला पितईबंद में गुरुवार को संपन्न हुआ ।कार्यक्रम का शुभारंभ सरपंच पूनारद बंजारे प्रधान पाठक आशा ध्रुव एवं माताओ द्वारा मां सरस्वती के पूजा अर्चना एवं दीप प्रज्वलन कर किया गया। संचालन कर रहे संतोष कुमार साहू ने भाषा व गणितीय कौशल की विकास हम घर पर भोजन बनाते समय या अन्य कार्य करते हुए बच्चों को कैसे शिक्षा दे सकते हैं जैसे संतुलन बना कर चलना कूदना घेरा के अंदर रस्सी कूदना पेपर फोल्डिंग जोड़ी मिलान एक समान रंग पहचानना वर्गीकरण क्रम से लगाना चित्र वाचन पढ़ना आकार पहचान गिनना पहचान करना जोड़ना घटाना इत्यादि के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी। कार्यक्रम में उपस्थित बच्चों की माताओं को बताया गया ताकि घर को विद्यालय जैसा बनाया जा सके। कार्यक्रम में उपस्थित माताओं द्वारा विभिन्न प्रकार की सामग्रियों जैसे आलू मिर्च प्याज टमाटर भिंडी सब्जियों के माध्यम से विभिन्न गणितीय संक्रियाओं को बच्चों को सिखाया गया।कार्यक्रम में उपस्थित शाला के प्रधान पाठक एवं मास्टर ट्रेनर आशा ध्रुव ने विस्तार से जानकारी दी साथ ही मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित सरपंच पूनारद बंजारे जी ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए खेल खेल में माताओं के द्वारा बच्चों को कैसे शिक्षण दे सकते हैं वह भी घर में ही रह कर इस पर प्रकाश डाला । लक्ष्मी बंजारे, पूजा सेन एवं ,सरस्वती देवांगन को स्मार्ट माता के रूप में चयन कर सिर में ताज पहना कर स्मार्ट माता का पट्टीका पहनाकर सम्मान किया गया। इस दौरान कार्यक्रम में माताओ ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया । कार्यक्रम में उपस्थित माताओं में दुर्गा निशा संतोशी निषाद भुनेश्वरी नंदनी निशा प्रमिला ढाकेश्वरी नमिता प्रमिला हेमकुमारी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता दुर्गा बघेल ,राजकुमारी कुर्रे रेखा सोनवानी एवं शिक्षिका अराधना नाग, भारती साहू उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन संतोष कुमार साहू शिक्षक ने किया एवं आभार प्रदर्शन विजय कुमार महोबिया ने किया।

